Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya 7 Days Box Office Collection: शाहिद कपूर और कृति सेनन स्टारर तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया का नाम भले ही दर्शकों को समझ ना आया हो या लबा लगा हो. लेकिन लोगों का ध्यान खींचने में फिल्म के मेकर्स कामयाब होते हुए दिखे हैं. तभी तो सात दिनों में वर्ल्डवाइड जहां 100 करोड़ के करीब पहुंच गया है तो वहीं भारत में फिल्म की कमाई 50 करोड़ तक जा पहुंचा है. आइए आपको बताते हैं सात दिनों में तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया ने कितना बॉक्स ऑफिस कलेक्शन हासिल किया है.
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, सातवें दिन यान वेलेंटाइन डे के बाद फिल्म की कमाई 3.25 करोड़ पर जा पहुंची है. जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन 44.60 करोड़ तक जा पहुंचा है. वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन देखें तो 80 करोड़ पार हो गया है. जबकि नेट कलेक्शन 50 करोड़ तक हो गया है.
छह दिनों की कमाई पर नजर डालें तो पहले दिन 6.7 करोड़ की ओपनिंग शाहिद कपूर-कृति सेनन की फिल्म ने की थी. इसके बाद दूसरे दिन 9.65 करोड़ तक आंकड़ा पहुंचा. जबकि तीसरे दिन 10.75 करोड़ की कमाई फिल्म ने हासिल की. वहीं चौथे दिन 3.65 करोड़, पांचवे दिन 3. 85 करोड़ और छठे दिन कलेक्शन 6.75 करोड़ तक जा पहुंचा था.
गौरतलब है कि 75 करोड़ के बजट में बनीं तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया की कहानी की बात करें तो शाहिद कपूर और कृति सेनन की 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' की कहानी एक रोबोट की है. यह रोबोट कृति सेनन है और शाहिद कपूर को इससे प्यार हो जाता है.