साउथ से आई हफ्तेभर में चौथी निधन की खबर, इस मशहूर कॉमेडियन एक्टर का हुआ निधन, क्या प्रभास ने मदद के लिए बढ़ाया था हाथ ?

दिग्गज अभिनेता और हास्य कलाकार  वेंकट राज को हाल ही में किडनी खराब होने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्हें किडनी ट्रांसप्लांट की ज़रूरत थी और आईसीयू में रखा गया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हास्य कलाकार  वेंकट राज का निधन
नई दिल्ली:

दिग्गज अभिनेता और हास्य कलाकार  वेंकट राज को हाल ही में किडनी खराब होने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्हें किडनी ट्रांसप्लांट की ज़रूरत थी और आईसीयू में रखा गया था. इस महीने की शुरुआत में वन इंडिया के साथ एक बातचीत में वेंकट की बेटी श्रावंती ने कहा था कि प्रभास की टीम ने उन्हें वित्तीय सहायता की पेशकश की थी. "पिताजी की हालत बिल्कुल ठीक नहीं है. उनकी हालत बहुत गंभीर है और वे आईसीयू में हैं।. उन्हें किडनी ट्रांसप्लांट की ज़रूरत है. इसमें कम से कम ₹50 लाख का खर्च आएगा.

 प्रभास के असिस्टेंट ने हमें फ़ोन किया और आर्थिक मदद की पेशकश की. उन्होंने हमसे कहा कि जब उनका ट्रांसप्लांट हो जाए तो उन्हें सूचित कर दें ताकि खर्चा पूरा हो सके. "हालांकि, बाद में वेंकट के परिवार ने सुमन टीवी को बताया कि कॉल फ़र्ज़ी थी. प्रभास द्वारा मदद मांगने के बारे में पूछे जाने पर परिवार के एक सदस्य ने कहा था, "दरअसल, ऐसा कुछ नहीं हुआ था. हम हर कॉल का जवाब दे रहे थे ताकि पता चल सके कि कोई हमारी मदद कर सकता है या नहीं. किसी अनजान व्यक्ति ने हमें प्रभास अन्ना का असिस्टेंट बनकर फ़ोन किया. हमें बाद में पता चला कि यह एक फ़र्ज़ी कॉल थी. उसे तो पता भी नहीं था कि ऐसा कुछ हो रहा है. हमें अभी तक कोई आर्थिक मदद नहीं मिली है."

फिश वेंकट कॉमेडियन और विलेन का रोल निभाने के लिए जाने जाते हैं. वह  'फिश' के उपनाम से मशहूर थे. उन्होंने बनी, अधूर्स, धी और मीरापाके जैसी कई हिट फिल्मों में अभिनय किया है.उन्हें हाल ही में अहा थ्रिलर फिल्म कॉफ़ी विद अ किलर में देखा गया था.
 

Featured Video Of The Day
Trump Warns Iran: ग्रीनलैंड पर कब्ज़ा करेगा अमेरिका? | Trump Greenland Latest News | Iran News