1990 के दशक की बॉलीवुड फिल्में आज भी दर्शकों के दिलों में बसी हैं. उस दौर की बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने अपनी खूबसूरती और अभिनय से लाखों दिल जीते. एक ऐसी ही टॉप एक्ट्रेस थीं किमी काटकर, जिन्होंने ‘टार्जन' में टार्जन की गर्लफ्रेंड से लेकर ‘हम' में जुम्मा चुम्मा जैसे गानों से दर्शकों को दीवाना बनाया. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने टाइगर का किरदार निभाया था. आज हम आपको किमी काटकर की 10 अनदेखी तस्वीरों के साथ उनके सुनहरे दौर की कहानी बता रहे हैं, जो सोशल मीडिया पर खूब देखी जाती हैं.
1. किमी काटकर की डेब्यू फिल्म
किमी काटकर ने 1980 और 90 के दशक में अपने दमदार अभिनय से बॉलीवुड में तहलका मचाया. उनकी पहली फिल्म ‘पत्थर दिल' (1985) से शुरुआत हुई.
2. टार्जन गर्ल किमी काटकर
किमी काटकर को असली पहचान 1985 में रिलीज हुई ‘टार्जन' से मिली. जहां उन्होंने हेमंत बिर्जे के साथ स्क्रीन शेयर की. इस फिल्म में उनका किरदार और ग्लैमरस अंदाज दर्शकों को खूब पसंद आया.
3. जुम्मा चुम्मा और किमी काटकर
हम (1991) में रिलीज हुई थी और इस फिल्म का गाना ‘जुम्मा चुम्मा दे दे' खूब हिट हुआ. इस गाने ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया. इस गाने में उनके साथ अमिताभ बच्चन की जोड़ी ने धूम मचाई.
4. ग्लैमर से संन्यास तक का सफर
किमी ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दीं. लेकिन 90 के दशक के अंत में उन्होंने अचानक बॉलीवुड को अलविदा कह दिया. किमी काटकर की आखिरी फिल्म 1992 की जुल्म की हुकूमत थी.
5. एक्ट्रेस की बेटी किमी काटकर
किमी काटकर की मम्मी मीना फर्नांडिज भी अपने दौर की एक्ट्रेस रहीं. वे सुजाता, बैंक मैनेजर, अनाड़ी, आर पार और मिलाप जैसी फिल्मों में नजर आएईं.
6. किमी काटकर की शादी
किमी काटकर ने कॉमर्शियल फोटोग्राफर और एडवर्टाइजिंग फिल्म प्रोड्यूसर शांतनु श्योरी से शादी की. उनका एक बेटा भी है.
7. अब कहां हैं किमी काटकर?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में रहती हैं. इसके अलावा महाराष्ट्र के पुणे में भी उनका घर है.
8. किमी काटकर ने की हैं कितनी फिल्में?
किमी काटकर ने अपने 10 साल के फिल्मी करियर में लगभग 50 फिल्मों में काम किया.
9. गोविंदा और किमी काटकर
किमी काटकर ने एक्टर गोविंदा के साथ छह फिल्में की हैं. उनकी आखिरी फिल्म गोविंदा के साथ ही थी.
10. किमी काटकर की सुपरहिट फिल्म
बॉलीवुड एक्ट्रेस किमी काटकर की सुपरहिट फिल्म का नाम लें तो इसका नाम हम ही रहेगा.