तारक मेहता की बबीताजी ने ग्रे कलर की ड्रेस में दिखा ग्लैमरस अंदाज, देखें Video

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)' में 'बबीताजी' का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
तारक मेहता की बबीताजी ने ग्रे कलर की ड्रेस में दिखा ग्लैमरस अंदाज
नई दिल्ली:

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)' में 'बबीताजी' का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अकसर अपने फोटो और वीडियो फैन्स के साथ शेयर करती नजर आ जाती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से एक वीडियो फैन्स के साथ शेयर किया है. इस वीडियो में मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta Video) ग्रे कलर की आउटफिट में बेहद ग्लैमरस लग रही हैं. साथ ही इस वीडियो में मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) तमिल गाना Kannadi Koodum Kootti गाने पर खूबसूरत सा एक्सप्रेशन देते हुए नजर आ रही हैं. 

बता दें कि 33 वर्षीय मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) ने 2004 में 'हम सब बाराती' सीरियल से टेलीविजन पर दस्तक दी थी और उसके बाद  2008 में वह 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में बबीताजी के किरदार में नजर आ रही हैं. मुनमुन दत्ता 'मुंबई एक्सप्रेस', 'हॉलिडे' और 'ढिनचैक एंटरप्राइज' जैसी फिल्में भी कर चुकी हैं. 

Featured Video Of The Day
Sriram Krishnan News: कौन हैं श्रीराम कृष्णन, जिन्‍हें Donald Trump ने सौंपी AI की कमान | America
Topics mentioned in this article