बेटी तारा को टाइमपास कहने पर आदर पर आगबबूला हुईं मां टीना सुतारिया, क्रिप्टिक पोस्ट में बोलीं- बदतमीज बॉयफ्रेंड को...

रणबीर कपूर, करीना कपूर और करिश्मा कपूर के चचेरे भाई अदार जैन ने हाल ही में अलेखा आडवाणी के साथ शादी की. हालांकि इस दौरान आदर के एक बयान ने सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आदर जैन को तारा सुतारिया की मां ने क्रिप्टिक पोस्ट में दिया करारा जवाब
नई दिल्ली:

रणबीर कपूर, करीना कपूर और करिश्मा कपूर के चचेरे भाई अदार जैन ने हाल ही में अलेखा आडवाणी के साथ शादी की. हालांकि इस दौरान आदर के एक बयान ने सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया है. अलेखा आडवाणी के साथ अपने शादी के दौरान एक स्पीच में आदर जैन ने 'टाइमपास' शब्द का इस्तेमाल किया. इस टिप्पणी पर हो रही आलोचनाओं के बीच, तारा सुतारिया की मां टीना ने सोशल मीडिया पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया, जिसमें बताया गया कि 'असभ्य और अपमानजनक' प्रेमी/पति से कैसे निपटा जाए.

आदरजैन की स्पीच के बाद तारा की मां टीना सुतारिया ने क्रिप्टिक पोस्ट में लिखा, "अगर आपका प्रेमी/पति कभी भी आपसे कुछ असभ्य या अपमानजनक कहता है, तो उसे कहें कि वह इसे एक कागज़ पर लिखकर अपनी कार में बैठे, ड्राइव करें और अपनी मां को दे दें या बस अपनी बेटी को दे दें. अगर वह अपनी मां से यह नहीं कह सकता या नहीं चाहता कि कोई दूसरा आदमी उसकी बेटी से यह कहे, तो उसे आपसे यह नहीं कहना चाहिए".

आदर जैन ने क्या कहा?

आदर, जो चार साल से ज़्यादा समय से तारा के साथ रिलेशनशिप में थे, ने हाल ही में अपनी बचपन की दोस्त अलेखा आडवाणी से शादी की है. अपनी शादी के जश्न के दौरान, उन्होंने कहा, "मैं तब से हमेशा उनसे प्यार करता रहा हूं, और मैं हमेशा उनके साथ रहना चाहता था, लेकिन कभी उनके साथ रहने का मौका नहीं मिला. इसलिए उन्होंने मुझे टाइम-पास के जरिए 20 साल के इस लंबे सफर पर भेज दिया. लेकिन आखिरकार यह इंतज़ार सार्थक रहा, क्योंकि मुझे इस खूबसूरत, सुंदर महिला से शादी करने का मौका मिला, जो एक सपने जैसी दिखती है".

Advertisement

"मैं तुमसे प्यार करता हूं, और यह इंतज़ार सार्थक रहा. यह एक राज है, मैंने हमेशा उनसे प्यार किया है. मैंने अपने जीवन के 20 साल टाइम-पास में गुज़ारे हैं. लेकिन अब मैं तुम्हारे साथ हूं, बेबी". ऑनलाइन वायरल होने के बाद आदर के बयान पर लोग नाराजगी जता रहे हैं. 

Featured Video Of The Day
Donald Trump Tariff Announcement: PM Modi और भारत को लेकर क्‍या बोले अमेरिकी राष्‍ट्रपति
Topics mentioned in this article