तारा सुतारिया का एक्स अदार जैन को ‘टाइमपास’ कमेंट के लिए ट्रोल किए जाने के बाद पहला पोस्ट, लिखा- ‘मेरी कंपनी...’

आदर जैन के टाइमपास कमेंट के बीच उनकी एक्स गर्लफ्रेंड तारा सुतारिया ने एक पोस्ट इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है, जो वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Tara Sutaria post: आदर जैन के टाइमपास कमेंट के बीच एक्स गर्लफ्रेंड तारा सुतारिया का पोस्ट वायरल
नई दिल्ली:

करीना कपूर खान और रणबीर कपूर के कजिन आदर जैन शादी करने जा रहे हैं. हाल ही में आलेखा आडवाणी और उनकी मेहंदी सेरेमनी हुई, जिसमें पूरा कपूर खानदान पहुंचा. लेकिन अपनी होने वाली वाइफ आलेखा के लिए प्यार बयां करते हुए आदर जैन का एक कमेंट सोशल मीडिया यूजर्स को रास नहीं आया, जो था टाइमपास. इसके चलते इंटरनेट यूजर्स ने तारा के साथ पिछले रिलेशनशिप को देखते हुए इसे "असंवेदनशील" बताया. लेकिन अब इन सबके बीच एक्ट्रेस तारा सुतारिया ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा, मेरी कंपनी पूर्व संध्या के लिए... #होम.

इस पोस्ट के साथ उन्होंने एक तस्वीर शेयर की, जिसमें एक मोमबत्ती से जगमगाती मेज पर एक्ट्रेस और लेखक स्टेनली टुची की बुक्स रखी हुई थीं.

Add image caption here
Photo Credit: Instagram/ tarasutaria

जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि आदर और तारा कई सालों से रिलेशनशिप में थे. वहीं उन्हें अक्सर पब्लिक इवेंट्स और कपूर परिवार के सेलिब्रेशन में साथ देखा जाता था. हालांकि, कथित तौर पर वे 2023 में अलग हो गए.

आदर जैन की ट्रोल होने वाली वीडियो की बात करें तो वह कहते हैं, "मैंने हमेशा उससे प्यार किया है और मैं हमेशा उसके साथ रहना चाहता था. इसलिए उसने मुझे टाइम-पास के जरिए 20 साल की इस लंबी जर्नी पर भेजा. यह इंतजार करने लायक था क्योंकि मुझे इस खूबसूरत, खूबसूरत महिला से शादी करने का मौका मिला, जो एक सपने जैसी दिखती है. मैं तुमसे प्यार करता हूं और यह इंतजार करने लायक था. यह एक रहस्य है, मैंने हमेशा उससे प्यार किया है. मैंने अपने जीवन के चार साल टाइमपास में बिताए हैं. लेकिन अब मैं तुम्हारे साथ हूं, बेबी."

Featured Video Of The Day
SIR 2025: SIR के कौन से 12 कागज तैयार रखने हैं? | ECI Guidelines 2025 | Khabron Ki Khabar