बॉलीवुड के पावर गेम और कैम्प पर बोलीं तापसी...अब रोना-गाना क्यों?

तापसी पन्नू ने इंडस्ट्री में दस साल पूरे कर लिए हैं. इस मौके पर उन्होंने बॉलीवुड के पावर गेम की कैल्कुलेशन पर बात की.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
तापसी पन्नू
नई दिल्ली:

कुछ दिनों पहले प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड कैम्प्स को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए थे. अब तापसी पन्नू ने इस पर बात की. उन्होंने कहा, हां...बॉलीवुड कैम्प कोई ऐसी चीज नहीं जिसके बारे में किसी को पता ना हो. ये हमेशा से रहे हैं. ये किसी एक्टर के फ्रेंड सर्कल, किसी एजेंसी या ग्रुप से जुड़े होने की वजह से होता है क्योंकि तब लोगों की लॉयल्टी उसी हिसाब से बदल जाती है. हालांकि तापसी को इससे कोई परेशानी नहीं है. ना ही तापसी इसके लिए किसी को जिम्मेदार ठहराती हैं. 

इंडस्ट्री का हिस्सा होना आपकी चॉइस है

तापसी कहती हैं, हर किसी को हक है कि वह जिसके साथ चाहे उसके साथ काम करे या उसे अपनी फिल्म में ले. मैं उन्हें इसके लिए दोषी या किसी चीज का जिम्मेदार नहीं ठहरा सकती कि उन्होंने अपने करियर के बारे में सोचा. लेकिन तापसी मानती हैं कि उनके जैसे आउटसाइडर के लिए इंडस्ट्री में बने रहना एक बड़ी फाइट होती है. तापसी कहती हैं कि उन्हें इंडस्ट्री के अनफेयर नेचर के बारे में शुरू से पता था. इसलिए वह इस चीज को लेकर खुद को परेशान नहीं करतीं.

इंडस्ट्री में पूरे हुए दस साल

तापसी ने कहा, मैं इस सोच के साथ नहीं आई थी कि फिल्म इंडस्ट्री में सबकुछ फेयर और अच्छा होगा. मुझे हमेशा से पता था कि लोग बायस्ड होंगे तो अब इसके बारे में रोने से क्या फायदा? मेरे लिए गेम का रूल यही था कि यह अनफेयर होने वाला है. लहर हमेशा उल्टी दिशा में होगी. अगर ये सब जानते हुए भी आप इंडस्ट्री का हिस्सा बनने का फैसला लेते हैं तो ये आपकी चॉइस है. आप इसके बारे में शिकायत नहीं कर सकते.

बता दें कि तापसी को फिल्म इंडस्ट्री में दस साल पूरे हो चुके हैं. उन्होंने पिंक, शाबाश मिठु, ब्लर, दोबारा, हसीन दिलरुबा जैसी फिल्में दी हैं. अब जल्द ही उनकी डंकी, फिर आई हसीन दिलरुबा और वो लड़की है कहां? रिलीज को तैयार हैं.

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi, Dr.BR Ambedkar और Sanatan पर क्या कुछ बोले BJP नेता Giriraj Singh?