तंजानिया के किली पॉल और नीमा पॉल पर चढ़ा 'कच्चा बादाम' का खुमार, फैंस बोले - अब तक का सबसे शानदार डांस

कच्चा बादाम पर तंजानिया के भाई बहनों की जोड़ी ने शानदार डांस की है. फैंस को दोनों के डांस मूव्स बेहद पसंद आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
कच्चा बादाम पर तंजानिया के भाई बहनों ने किया डांस
नई दिल्ली:

कच्चा बादाम गाने का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. इस गाने के लिए दीवानगी पूरी दुनिया में देखने को मिल रही है. लोग इस गाने पर डांस वीडियो बनाकर शेयर कर रहे हैं. अब इस गाने पर तंजानिया के स्टार भाई बहनों की जोड़ी ने भी शानदार डांस किया है. वीडियो उन्होंने इंस्टाग्रम पर शेयर की है. फैंस को दोनों के डांस मूव्स बेहद पसंद आ रहे हैं. इंस्टाफैंस का कहना है कि इस गाने पर यह अब तक का सबसे बढ़िया डांस है. 

हाल ही में अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा' के सॉन्ग 'सामी सामी' पर भी किली पॉल अपने अंदाज में थिरकते नजर आए. रश्मिका मंदाना के सुपरहिट गाने सामी सामी पर थिरकते हुए का वीडियो तेजी से वायरल हुआ. अपने पारंपरिक मसाई आउटफिट में किली पूरी मस्ती में इस गाने पर झूमते नजर आए थे. 

इससे पहले कॉन्टेंट क्रिएटर Kili Paul  ने रिपब्लिक डे पर भी अपनी बहन  Neema Paul के साथ नेशनल एंथम पर वीडियो  इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. वीडियो को उन्होंने कैप्शन दिया है, हैप्पी रिपब्लिक डे इंडिया. जय हिंद. यह वीडियो कुछ ही देर में वायरल हो गया.  

बता दें कि Kili Paul और उनकी बहन Neema Paul बॉलीवुड फिल्मों के दीवाने हैं. दोनों ट्रेंडिंग सॉन्ग्स पर डांस वीडियोज बनाते रहते हैं, जिसे फैंस काफी पसंद करते हैं. कई बॉलीवुड फिल्मों के डायलॉग्स पर भी उन्होंने वीडियो बनाया है, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया है. बॉलीवुड फिल्मों से प्यार के कारण भारत के लिए उनके दिल में खास जगह है और वे खुद को भारत से जुड़ा हुआ महसूस करते हैं. 

उनके वीडियोज पर उनके भारतीय फैंस भी उन्हें प्यार लुटाते रहते हैं.  बालीवुड में उनके फेवरेट सिंगर जुबिन नौटियाल और नेहा कक्कड़ हैं. हालिया रिलीज फिल्म पुष्पा के डायलॉग्स पर भी उन्होंने वीडियो बनाया है, जो फैंस को काफी पसंद आया. Kili Paul  के इंस्टाग्राम पर 1.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi में आयोजित Lehar Art Exhibition में छात्रों द्वारा बनाए गए पेंटिंग्स, फिल्म, मैगजीन की पेशकश