Tanvi The Great Review: अनुपम खेर की तन्वी द ग्रेट हुई सिनेमाघरों में रिलीज, जानें कैसी है फिल्म

18 जुलाई को तन्वी द ग्रेट सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है, जिसमें अनुपम खेर, शुभांगी दत्त, नासिर, अरविंद स्वामी, बोमन ईरानी, पल्लवी जोशी, करण टैकर अहम रोल में हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Rating
3.5
Tanvi The Great review In Hindi तन्वी द ग्रेट रिव्यू इन हिंदी
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' एक खास बच्ची की कहानी है जो अपने शहीद पिता का सपना पूरा करने की कोशिश करती है.
  • फिल्म की स्क्रिप्ट और स्क्रीनप्ले में उतार-चढ़ाव के कारण कहानी कई बार खिंची हुई और लंबी लगती है.
  • बोमन ईरानी और नासिर जैसे बड़े कलाकारों के किरदारों को पर्याप्त महत्व नहीं मिला है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्ली:

कास्ट – अनुपम खेर, शुभांगी दत्त, नासिर, अरविंद स्वामी, बोमन ईरानी, पल्लवी जोशी, करण टैकर, इयान ग्लैन और जैकी श्रॉफ.
निर्देशक – अनुपम खेर
संगीत – एम. एम. कीरावनी

कहानी: 

ये कहानी है तन्वी की. एक खास बच्ची, जो अपने शहीद पिता का सपना पूरा करना चाहती है. उसका जज़्बा, मासूमियत और ज़िद, उसे एक ऐसे सफ़र पर ले जाती है जो इमोशनल भी है और मोटिवेट करने वाला भी. 

कमियां

इंटरवल से पहले और बाद में फिल्म कई जगह खिंचती नज़र आती है, जिसकी वजह से ये लंबी लगती है और वैसे भी फिल्म दो घंटे से ज़्यादा की है.

स्क्रिप्ट और स्क्रीनप्ले में फिल्म के ग्राफ का ध्यान नहीं रखा गया, क्योंकि फिल्म अचानक एक हाई पॉइंट पर पहुंचती है और फिर लो पॉइंट पर आ जाती है. इंटरवल से पहले तो कई बार लगता है कि यहां इंटरवल हो सकता था, पर फिल्म एक इमोशनल ऊंचाई पर जाकर फिर नीचे गिरती है. और ऐसा ही इंटरवल के बाद भी होता है.

बोमन और नासिर जैसे कलाकार फिल्म में वेस्ट हो जाते हैं क्योंकि इनके पास ज़्यादा कुछ करने को है नहीं.हम भूल जाते हैं कि जब भी किसी रोल में कोई बड़ा नाम आता है तो उससे उम्मीदें बंध ही जाती हैं.

फिल्म के क्लाइमेक्स से पहले जो एंटी-क्लाइमेक्स वाला हिस्सा है और उसके बाद जो कुछ और सीन आते हैं, वो फिल्म को थोड़ा ज़्यादा खींचते हैं.

Advertisement

अंत में आकर फिल्म थोड़ा उलझती है — तन्वी का अपने पापा का सपना पूरा न कर पाने का दुख, फिर अचानक जैकी श्रॉफ की एंट्री और उनके ज़रिए क्लाइमेक्स तक पहुंचना या तन्वी का सपना पूरा करवाना. ये सब थोड़ा हज़म नहीं होता या कहें तो ज़्यादा कन्विंसिंग नहीं लगता। ऐसा लगता है जैसे इस हिस्से की लिखाई जल्दी में की गई है ताकि फिल्म खत्म हो सके.

खूबियां

फिल्म की सबसे बड़ी खूबी है इसका विषय. हाल ही में हमने इसी से मिलती-जुलती फिल्म तारे ज़मीन पर देखी थी और अब तन्वी द ग्रेट. ये एक संवेदनशील मुद्दा है और इसे सेना के साथ जोड़ना फिल्म में इमोशन और देशभक्ति दोनों ले आता है.

Advertisement

एम. एम. कीरावनी का म्यूज़िक बहुत ही मेलोडियस है और दिल को सुकून देता है — फिर चाहे वो भजन हो या बाकी गाने। ये फिल्म की थीम के साथ एकदम फिट बैठता है.

यहां मैं फिल्म की गीतकार कौसर मुनीर की भी तारीफ करना चाहूंगा क्योंकि उन्होंने बड़ी खूबसूरती से एक खास बच्चे की सोच को अपने शब्दों में उतारा है और धुनों में पिरोया है. शायद आप आंख बंद करके भी गाना सुनें तो आपको शब्दों से तन्वी का किरदार दिखने लगे.

Advertisement

एक्टिंग की बात करें तो शुभांगी दत्त ने कमाल का काम किया है. उन्होंने पूरी फिल्म में अपने किरदार को बख़ूबी निभाया है. 

अनुपम खेर काफी वक़्त बाद कुछ हटकर किरदार में नज़र आए हैं और उन्होंने अच्छा काम किया है. पल्लवी जोशी, अरविंद स्वामी और बोमन का जितना काम है, उतना अच्छा है.

Advertisement

अनुपम खेर के डायरेक्शन की बात करें तो ये ज़रूर कहना पड़ेगा कि उन्होंने बहुत संजीदगी से इस विषय को हैंडल किया है. फिल्म के हर किरदार के इमोशन दर्शकों को एक इमोशनल सफ़र पर ले जाते हैं. आप कहीं मुस्कुराते हैं, कहीं आपकी आंखें नम होती हैं. हां, अगर लिखाई और टाइट होती तो फिल्म और असरदार बन सकती थी.

कुल मिलाकर ये फिल्म दर्शकों को इसके विषय और संदेश की वजह से ज़रूर देखनी चाहिए. यह आपको निराश नहीं करेगी.

रेटिंग – 3.5/5

Featured Video Of The Day
Kanwar Yatra Viral Video: Uttarakhand के Roorkee में कांवड़ियों ने बाइक सवार को पीट दिया