Tanushree Dutta: तनुश्री दत्ता मुश्किल में हैं? बुरी तरह रोते हुए शेयर किया वीडियो, बोलीं- मुझे मेरे घर में ही...

तनुश्री दत्ता ने रोते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया. इसमें वो बता रही हैं कि उन्हें किस तरह परेशान किया जा रहा है और वो अपने घर पर मेड तक नहीं रख पा रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Tanushree Dutta को कौन कर रहा परेशान?
नई दिल्ली:

तनुश्री दत्ता, जिन्होंने नाना पाटेकर पर "हॉर्न ओके प्लीज" के सेट पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाकर भारत में #MeToo आंदोलन की शुरुआत की थी, एक बार फिर चौंकाने वाले आरोपों के साथ सामने आई हैं. इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे एक भावुक वीडियो में एक्ट्रेस फूट-फूट कर रोती हुई दिखाई दे रही हैं और दावा कर रही हैं कि उन्हें अपने ही घर में परेशान किया जा रहा है. एक्ट्रेस ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, "मैं इस उत्पीड़न से तंग आ चुकी हूं!! यह 2018 से चल रहा है #metoo आज तंग आकर मैंने पुलिस को बुलाया है. कृपया कोई मेरी मदद करे."

वीडियो में तनुश्री बेहद परेशान नजर आ रही हैं और कह रही हैं, "मुझे अपने ही घर में परेशान किया जा रहा है. मुझे मेरे ही घर में परेशान किया जा रहा है. मैंने अभी पुलिस को फोन किया है. वे आए और मुझे पुलिस स्टेशन आकर शिकायत दर्ज कराने को कहा. मैं शायद कल या परसों जाऊंगी. मेरी तबियत ठीक नहीं है. मुझे इतना परेशान किया गया है पिछले 4 से 5 सालों में."

एक्ट्रेस ने बताया कि लगातार तनाव के कारण उनकी सेहत काफी बिगड़ गई है. उन्होंने कहा, "मेरी तबीयत खराब हो गई है. मैं कुछ काम नहीं कर पा रही हूं. मेरा पूरा घर गंदा हो चुका है. मैं मेड भी नहीं रख सकती क्योंकि उन्होंने मेरे घर में नौकरियां बैठा दी हैं. नौकरानियों के साथ मेरा एक्सपीरियंस बहुत बुरा रहा है. वे आकर मेरे घर से सामान चुरा ले जाती हैं. मुझे ही अपना सारा काम खुद करना पड़ता है. मैं अपने ही घर में परेशान हो रही हूं. प्लीज कोई मेरी मदद करो."

तनुश्री की इस भावुक अपील पर सोशल मीडिया पर रिएक्शन्स की बाढ़ आ गई है. परेशान फैन्स और इंटरनेट यूजर्स ने सपोर्ट भरे मैसेजेस की बाढ़ ला दी है. एक यूजर ने लिखा, "सब ठीक हो जाएगा! खुद पर भरोसा रखो." एक ने कहा, "चिंता मत करो, सब ठीक हो जाएगा."

उन्होंने बैकग्राउंड में आसपास के शोर के साथ एक और वीडियो भी पोस्ट किया. इसमें आगे उत्पीड़न के बारे में बताया गया है. उन्होंने कहा, "2020 से लगभग हर दिन, अजीब समय पर, मैं भी अपनी छत के ऊपर और अपने दरवाजे के बाहर इस तरह की तेज आवाजों और दूसरे बहुत तेज धमाकेदार आवाजें सुन रही हूं! मैं बिल्डिंग मैनेजमेंट से शिकायत करते-करते थक गई और कुछ साल पहले मैंने यह सब छोड़ दिया."

Advertisement

तनुश्री ने आगे बताया कि वह हेडफोन लगाकर मंत्र सुनकर इससे निपटती हैं और उन्होंने खुलासा किया कि लंबे समय तक तनाव और चिंता के कारण उन्हें क्रोनिक टायर्डनेस सिंड्रोम है. उन्होंने कहा, "आज मेरी तबियत बहुत खराब थी... कल मैंने पोस्ट किया और आज यह! अब समझ जाओ सब लोग कि मैं किससे जूझ रही हूं." उन्होंने आगे कहा कि वह जल्द ही एक एफआईआर दर्ज कराने की प्लानिंग बना रही हैं और ज्यादा जानकारी देंगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Trump Putin Alaska LIVE Summit: Ukraine War से Global Tension तक Deal? | Breaking News | Top News