तनुश्री दत्ता का रोते हुए वीडियो के बीच दावा, सुशांत सिंह राजपूत की तरह उन्हें मारने की हो रही है कोशिश

मंगलवार रात को सोशल मीडिया पर रोते हुए अपना वीडियो पोस्ट करने के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने अब एक और खुलासा किया और बताया कि सुशांत सिंह राजपूत की तरह उन्हें भी मारने की कोशिश की जा रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Tanushree Dutta: सुशांत सिंह राजपूत की तरह मुझे भी जान से मारने की कोशिश की जा रही है
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस और फिल्म आशिक बनाया आपने में लीड एक्ट्रेस के रूप में नजर आई एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने हाल ही में एक वीडियो पोस्ट कर सभी को हैरान कर दिया. इस वीडियो में उन्होंने दावा किया कि उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा हैं. 2018 से उनका घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है, अब वीडियो शेयर करने के एक दिन बाद तनुश्री दत्ता ने दावा किया कि मुंबई में उनकी जान को खतरा है. एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की तरह उन्हें भी मारने की कोशिश की जा रही हैं. आइए आपको बताते हैं अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में तनुश्री दत्ता ने क्या कुछ कहा.

सुशांत की तरह मुझे भी मारने की कोशिश

हाल ही में एक इंटरव्यू में तनुश्री दत्ता ने कहा कि बॉलीवुड का एक ताकतवर गिरोह उनके खिलाफ काम कर रहा है. उन्होंने बताया कि बॉलीवुड माफिया गिरोह बहुत बड़ा है, सुशांत की तरह मेरी जान को भी खतरा है. सुशांत सिंह राजपूत की तरह मुझे भी जान से मारने की कोशिश की जा रही है. बता दें कि दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने 2020 में अपने मुंबई के घर में सुसाइड कर लिया था, इसके बाद से ही कहा जा रहा था कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के पीछे बॉलीवुड के एक गिरोह का हाथ शामिल है, जिन्होंने उन्हें परेशान किया और अभी इसी तरह के हरासमेंट के दावे तनुश्री दत्ता भी कर रही हैं.

मी टू के खिलाफ उठाई आवाज

तनुश्री दत्ता ने इससे पहले साल 2018 में #मीटू के खिलाफ आवाज उठाई और नाना पाटेकर जैसे दिग्गज एक्टर पर यौन शोषण का आरोप लगाया. हालांकि, इस मामले में कोई पुख्ता सबूत नहीं मिले हैं. दरअसल, 2008 में तनुश्री दत्ता ने हॉर्न ओके प्लीज में नाना पाटेकर के साथ काम किया था. अब तनुश्री दत्ता ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट कर दावा किया कि दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की तरह उन्हें भी जान से मारने की कोशिश की जा रही है.

बता दें कि तनुश्री दत्ता ने साल 2004 में फेमिना मिस इंडिया यूनिवर्स का खिताब जीता था, इसके बाद 2005 में फिल्म आशिक बनाया आपने से उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा. वह तेलुगु फिल्म वीरभद्र में भी काम कर चुकी हैं. साल 2010 में आखिरी बार वह फिल्म अपार्टमेंट में नजर आई थी, 2018 से वह यूएस में रहती हैं.

Featured Video Of The Day
Prayagraj में दिनदहाड़े युवक की ईंट-पत्थर मारकर हत्या, घटना से नाराज भीड़ ने किया हंगामा-तोड़फोड़
Topics mentioned in this article