हॉरर फिल्म तंत्र ने ओटीटी पर दी दस्तक, जाने कब, कहां और कैसे देख सकते हैं हॉरर मूवी

Horror Movie Tantra OTT Release: साउथ की हॉरर फिल्म तंत्र ओटीटी पर रिलीज हो गई है. जानें किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं इस हॉरर मूवी को.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Tantra OTT Release: ओटीटी पर रिलीज हुई हॉरर मूवी तंत्र
नई दिल्ली:

Tantra OTT Release: आज शुक्रवार है और बॉलीवुड सिनेमाघरों में कोई बड़ी रिलीज नहीं कर रहा है. लेकिन ओटीटी पर बदस्तूर एंटरटेनमेंट का खजाना आ रहा है. इस हफ्ते कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं. इन्हीं सब के बीच एक तेलुगू हॉरर फिल्म रिलीज हो हुई है. जिसकी कहानी दर्शकों का ध्यान खींचा था और अब इसे फ्री में ओटीटी पर देखा जा सकता है. इस तरह से जो दर्शक हॉरर फिल्म तंत्र को सिनेमाघरों में देखने से मिस कर गए थे, वे रोंगटे खड़े कर देने वाली फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म Aha पर देख सकते हैं. तंत्र मूवी ओटीटी पर Aha पर स्ट्रीम हो रही है.

अगर तंत्र की कहानी की बात इसकी कहानी रेखा नाम की लड़की है जिसके पास आत्माओं को देखने की ताकत है. फिर जब उसकी मुलाकात एक खुराफाती तांत्रिक से होती है तो ऐसा चक्रव्यूह सामने आता है तो रोंगटे खड़े कर देने वाला सीन बन जाता है. 'तंत्र' 15 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. तंत्र तेलुगु हॉरर फिल्म है. जिसमें काला जादू की कहानी देखने को मिली. इस फिल्म में धनुष रघुमुद्री और अनन्या नागल्ला लीड रोल में हैं. इनके अलावा फिल्म में सलोनी, टेम्पर वामसी और मीसाला लक्ष्मण भी हैं. 'तंत्र' का निर्देशन श्रीनिवास गोपीशेट्टी ने किया है.

तंत्र के बजट की बात करें तो इसका बजट लगभग चार करोड़ रुपये बताया जा रहा है. लेकिन फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर सफर कामयाबी भरा नहीं रहा था. अब देखना यह है कि तेलुगू हॉरर फिल्म तंत्र ओटीटी पर दर्शकों को किस तरह बांध पाती है. बता दें कि फिल्म की एक्ट्रेस अनन्या नागल्ला सुपरहिट फिल्म वकील साब में भी नजर आ चुकी हैं. 

The Great Indian Kapil Show: महंगी दुकान, पुराने पकवान

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | मोदी-शाह के खास कौन हैं BJP के नए बॉस Nitin Nabin? | Bharat Ki Baat Batata Hoon