तनतिरम से लेकर टाइगर नागेश्वर राव का प्राइम वीडियो पर चला जादू, जानें अमेजॉन प्राइम वीडियो की टॉप 10 फिल्मों और वेब सीरीज की लिस्ट

Amazon Prime Video Top 10 Web Series And Movies: अगर आप अमेजॉन प्राइम वीडियो पर कुछ नया और शानदार तलाश कर रहे हैं तो आपको हम अमेजॉन प्राइम वीडियो की टॉप 10 वेब सीरीज और मूवीज की लिस्ट से रूबरू करवाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
तनतिरम से लेकर टाइगर नागेश्वर राव तक, Amazon Prime Video टॉप 10
नई दिल्ली:

Amazon Prime Video Top 10 Web Series And Movies: ओटीटी का जमाना क्या आया, लोग सिनेमाघरों से ज्यादा फिल्में और शो घर पर बैठकर देखने लगे हैं. देखा जाए तो ओटीटी की दुनिया ने लोगों को अपनी पसंद का कंटेंट अपने समय पर देखने की आजादी दी है. ऐसे में अमेजॉन प्राइम वीडियो ऐसा प्लेटफार्म है जहां आप लेटेस्ट वेब सीरीज, शो और एक से बढ़कर एक मूवी देख सकते हैं. ऐसे में अगर आप अमेजॉन प्राइम पर कुछ नया और शानदार तलाश कर रहे हैं तो आपको हम अमेजॉन प्राइम वीडियो की टॉप 10 मूवी और वेब सीरीज की लिस्ट से रूबरू करवाते हैं. इस लिस्ट की बदौलत आप ट्रेंड हो रहे शानदार कंटेंट देख पाएंगे.

अमेजॉन प्राइम पर टॉप 10 वेब सीरीज और मूवीज 

टाइगर ( नागेश्वर राव)

अमेजन प्राइम वीडियो पर इस समय टॉप कंटेंट की बात करें तो यहां टॉप पर साउथ की मूवी 'टाइगर' देखी जा रही है. नागेश्वर राव की ये फिल्म इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में देखी जा सकती है.

 द ग्रेट इंडियन फैमिली शो

दूसरे नंबर पर 'द ग्रेट इंडियन फैमिली शो' कायम है. धूम डायरेक्टर विजय कृष्ण आचार्य के डायरेक्शन में बनी द ग्रेट इंडियन फैमिली में फुल फैमिली ड्रामा देखने को मिल रहा है. फिल्म में मुख्य भूमिका विकी कौशल और मानुषी छिल्लर ने निभाई है. अमेजॉन प्राइम में ये फिल्म टॉप 10 की लिस्ट में दूसरे नंबर पर है.

Advertisement

पिप्पा 

नंबर तीन पर पिप्पा देखी जा सकती है. पिप्पा में लीड रोल में ईशान खट्टर और मृणाल ठाकुर हैं.

पीआई मीना 

तान्या मानिकतला की नई वेब सीरीज आई है, ‘पीआई मीना' अमेजॉन प्राइम के टॉप 10 लिस्ट में चौथे नंबर पर कब्जा जमाए हुए है. यहां पीआई का मतलब प्राइवेट इन्वेस्टिगेटर है और मीना मीनाक्षी अय्यर का शार्ट फॉर्म है जिसका किरदार तान्या निभा रही हैं.

Advertisement

एस्पिरेंट्स 

इन दिनों यूपीएससी की तैयारी कर रहे एस्पिरेंट्स की रियल कहानी और स्ट्रगल बयां करती वेब सीरीज एस्पिरेंट्स' खासी पसंद की जा रही है. यूपीएससी की पढ़ाई करने के लिए दिल्ली जाना और फिर वहां तैयारी के साथ एक स्टूडेंट क्या-क्या संघर्ष खेलता है इस वेब सीरीज में बखूबी से दर्शाया गया है. लगातार यह वेब सीरीज अमेजॉन प्राइम में टॉप 10 पर जगह बनाए हुए है.  फिलहाल यह वेब सीरीज पांचवें पायदान पर है. 

Advertisement

फुकरे 3

नंबर छह पर फुकरे 3 ट्रेंड कर रही है. फुकरे ने अपने पहले वर्जन में काफी शानदार कमाई की थी. फुकरे फैंस को बेहद पसंद आ रही है और लोगों को खूब हंसा रही है.

Advertisement

जेलर 

वहीं नंबर 7 पर थलाइवा रजनीकांत की फिल्म जेलर देखी जा रही है. इस फिल्म का जलवा रजनीकांत की तरह ओटीटी पर भी कायम है.

 रॉकी और रानी की प्रेम कहानी

अमेजॉन प्राइम के टॉप 10 लिस्ट में आठवें नंबर पर हिंदी फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी है. इस फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की जोड़ी कमाल कर रही है.

नंबर 9 और 10 पर 
अगर आप कमाल के गेम्स खेलना और देखना पसंद करते हैं तो तकाशी कैसल आपने जरूर देखा होगा. इस गेम में टीम के जरिए लोग फन एक्टिविटीज और वाटर गेम में हिस्सा लेते हैं. तकाशी कैसल अमेजन प्राइम की टॉप टेन की लिस्ट में नौवें नंबर पर है. लास्ट बट नॉट लीस्ट की तरह दसवें नंबर पर फिल्म तंतिरम देखी जा रही है. 

Featured Video Of The Day
Justin Trudeau Resign: उप प्रधानमंत्री Freeland के इस्तीफे के बाद जस्टिन ट्रूडो छोड़ेंगे पीएम पद?