उदयपुर की तंदूरी कुल्हड़ चाय पी है क्या कभी, अगर नहीं तो 'मैंने प्यार किया' की एक्टेस से जानें स्वाद

झीलों के शहर उदयपुर का सुहाना मौसम और उसकी गलियों में चाय का प्याला मिल जाए तो क्या कहने. लेकिन अगर यह चाय तंदूरी कुल्हड़ चाय हो तो कहने ही क्या. वीडियो में देखें कौन है ये एक्ट्रेस जो ले रही है इसका लुत्फ.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
उदयपुर की तंदूरी कुल्हड़ चाय का वीडियो 'मैंने प्यार किया' की एक्ट्रेस ने किया शेयर
नई दिल्ली:

उदयपुर में मौजूद भाग्यश्री को एक नए तरह की चाय पीने का मौका मिला. चाय की महक और बनने का तरीका देख भाग्यश्री खुद को रोक नहीं सकीं. उन्होंने इस खास चाय के बनने की पूरी प्रोसेस को अपने कैमरे में कैप्चर किया. उदयपुर की गली में एक ठेले पर मिल रही चाय को पीने से खुद को रोक नहीं सकीं. और, उसे अपने फैंस के साथ शेयर भी किया. आप भी देखिए वो कौन सी चाय है जिसकी महक ही भाग्यश्री को इतना भा गई कि बेधड़क हो कर उन्होंने ठेले पर ही उस चाय का जायका ले डाला. ये चाय है तंदूरी कुल्हड़ चाय.

तंदूरी चाय की सौंधी महक ने भाग्यश्री का दिल ललचा दिया. भाग्यश्री ने इसका वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि ये उदयपुर की खास चाय है. पहले चाय में अदरक डालकर उसे अच्छे से पका लिया जाता है उबाल आने के बाद उसे कुल्हड़ में डाला जाता है. इन कुल्हड़ों की खास बात ये है कि इन्हें सीधे तंदूर से निकाला जाता है और उसमें चाय डाली जाती है. जिससे मिट्टी से बने कुल्लड़ों की सौंधी महक और तंदूर की महक मिल सके. जिससे चाय के फ्लेवर को एक नया ट्विस्ट मिलता है. इसके आगे भाग्यश्री ने लिखा है कि चाय लवर्स टेस्ट करके तो देखो.

Advertisement

चाय बनाने के इस दिलचस्प तरीके को देखकर और भाग्यश्री को इस चाय का जायका लेते देख टीलवर्स का दिल भी इस चाय के लिए मचल गया है. एक टी लवर ले लिखा कि ये मेरी फेवरिट चाय है. एक टी लवर ने कमेंट किया ही ये चाय हमने भी पी है लखनऊ महोत्सव में, उसका स्वाद ताजा हो गया. एक यूजर ने कमेंट किया कि ये तो बेस्ट चाय है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: Free Schemes पर क्या बोले Kotla Mubarakpur के लोग