तोड़ी गई साउथ स्टार अजित के घर की दीवार, ये है वजह

वर्कफ्रंट पर अजित ने हर साल केवल एक फिल्म में काम करने का वादा किया है और हाल ही में वो फिल्म थिनिवु में नजर आए.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
तमिल स्टार अजित
नई दिल्ली:

तमिल एक्टर अजित जो फिलहाल चेन्नई के इंजंबक्कम में रहते हैं. उनके घर की एक दीवार को ढहा दिया गया है. दरअसल उनके इलाके में सड़क चौड़ी करने और रेनवॉटर ड्रेनेज सिस्टम का काम चल रहा है. इसके चलते अजित के घर की एक दीवार को गिराना पड़ा. सिर्फ उनके ही नहीं इस इलाके के कई घरों की दीवारें ढहाई गई हैं ताकि काम ठीक तरह से हो सके. घर की दीवार टूट जाने की वजह से अजित के घर के लोग घर से बीच तक नहीं जा पा रहे हैं.

एक्टर अजित ने 2017 में अपने घर को नया लुक देने के लिए कुछ काम करवाया था. इसलिए वह अपने परिवार के साथ एक अलग किराए के घर में चले गए और रहने लगे. उन्होंने घर की कई चीजों को रिमोटली हैंडल करने के लिए नए सिस्टम इंस्टॉल करवाए थे. इसे डिजाइन करने के लिए एक इंटीरियर डिजाइनर को रखा गया था. उन्होंने अपने बेटे के खेलने के लिए एक स्पेशल कमरा और डांस सीखने के लिए एक अलग जगह बनवाई थी.

वर्कफ्रंट पर अजित ने हर साल केवल एक फिल्म में काम करने का वादा किया है और हाल ही में वो फिल्म थिनिवु में नजर आए. जो कि जनवरी में रिलीज हुई थी. बाद में उन्होंने ब्रेक लिया और अपनी बाइक पर घूमने के लिए निकल पड़े.

इसके बाद, उनकी अगली फिल्म विदुथलाई आने वाली है. इसे मागीज थिरुमेनी डायरेक्ट कर रहे हैं. लाइका प्रोडक्शंस इसे प्रोड्यूस कर रही है. खबर है कि विदुथलाई की शूटिंग अजरबैजान में हो रही है. इस फिल्म के लिए अजित ने अपना वजन कम किया है और उनकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं.

Featured Video Of The Day
Mohan Bhagwat के बयान के बाद मंदिर-मस्जिद विवादों पर लगेगी रोक? | Yogi Adityanath | Sambhal |Muqabla
Topics mentioned in this article