तमिल को मिल गई, मलयालम को मिल गई और तेलगू को भी मिल गई 2025 की पहली हिट, बॉलीवुड की झोली अब भी खाली

तमिल, तेलुगू और मलयालम सिनेमा को साल 2025 की पहली हिट फिल्में मिल गई हैं. लेकिन बॉलीवुड के हाथ अभी तक खाली हैं. जानें किस इंटस्ट्री की कौन-सी रही हिट.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
तमिल, तेलुगू और मलयालम सिनेमा की बल्ले-बल्ले
नई दिल्ली:

साल 2025 के तीन हफ्ते निकल चुके हैं. कई छोटी-बड़ी फिल्में रिलीज हो चुकी हैं. साउथ से लेकर बॉलीवुड तक में फिल्में रिलीज होने का सिलसिला जारी है. लेकिन आप जानते हैं कि साउथ की तीन फिल्म इंडस्ट्री तमिल, मलयालम और तेलुगू को साल 2025 की अपनी-अपनी पहली हिट फिल्में मिल चुकी है. लेकिन हिंदी सिनेमा या कहें बॉलीवुड की झोली अभी तक खाली है और तीन बड़ी फिल्में रिलीज हो चुकी हैं, लेकिन एक भी बॉक्स ऑफिस पर रंग नहीं जमा सकी है और बॉक्स ऑफिस पर हिट फिल्मों का सूखा जारी है. आइए एक नजर डालते हैं किस इंडस्ट्री को मिली कौन सी हिट फिल्म...

बॉलीवुड की बात करें तो बॉलीवुड की अब तक तीन बड़ी फिल्में रिलीज हो चुकी हैं. लेकिन एक के भी हिस्से कामयाबी नहीं आई है. 10 जनवरी को फतेह रिलीज हुई थी. इस फिल्म में सोनू सूद लीड रोल में थे. लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी. 17 जनवरी को रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी और अजय देवगन के भांजे अमन देवगन की फिल्म आजाद रिलीज हुई. फिल्म ऐसी थी कि सिनेमाघरों सन्नाटा पसर गया. दर्शकों की खामोशी से नहीं बल्कि दर्शकों के ना होने से. इसके साथ कंगना रनौत की इमरजेंसी रिलीज हुई. ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों के लिए तरस रही है. 

तमिल सिनेमा की तो इस फिल्म को पहली हिट बारह साल पुरानी फिल्म से मिली है. ये फिल्म 12 साल बाद, 12 जनवरी को रिलीज हुई थी. सुंदर निर्देशित और विशाल अभिनीत ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगभग 40 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है और इसका बजट सिर्फ 15 करोड़ रुपये बताया गया है.

तेलुगू सिनेमा में मकर संक्रांति के मौके पर दो फिल्में आईं और दोनों ने कामयाबी हासिल की. एक एनबीके की डाकू महाराज है जिसमें बॉबी देओल हैं और 100 करोड़ रुपये के बजट की ये फिल्म लगभग 156 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है. इस तरह फिल्म फायदे में पहुंच चुकी है और इसका निर्देशन के.एस. रविंद्रन ने किया है. वहीं 14 जनवरी को रिलीज हुई संक्रांतिकी वस्तुनम ने तो धूम ही मचाकर रख दी है. वेंकटेश इस फिल्म में लीड रोल में हैं और इसके डायरेक्टर अनिल रविपुड़ी हैं. 50 करोड़ की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है.

मलयालम सिनेमा को रेखाचित्रम के तौर पर साल की पहली हिट फिल्म मिल गई है. छह करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने 45 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. रेखाचित्रम को जॉफिन टी चाको ने डायरेक्ट किया है. रेखाचित्रम में आसिफ अली के साथ अनास्वरा राजन, सिद्दीकी, मनोज के जयान, जगदीश, हरीकृष्ण अशोकन और इंद्र हैं. 

Featured Video Of The Day
Bihar ASI Murder Case: एएसआई की गला रेतकर बेरहमी से हत्या, खेत में मिला शव | Dekh Raha Hai India