मशहूर तमिल फिल्मकार केवी आनंद का दिल का दौरा पड़ने से निधन

तमिल फिल्म निर्देशक और सिनेमैटोग्राफर केवी आनंद (KV Anand) का दिल का दौरा पड़ने से शुक्रवार तड़के निधन हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
केवी आनंद (KV Anand) का निधन
नई दिल्ली:

जाने माने तमिल फिल्म निर्देशक और सिनेमैटोग्राफर केवी आनंद (KV Anand) का दिल का दौरा पड़ने से शुक्रवार तड़के निधन हो गया. उनके परिवार के करीबी सूत्रों ने यह जानकारी दी. फिल्म उद्योग प्रचारक और फिल्म विश्लेषक रियाज के अहमद ने बताया, "दिल का दौरा पड़ने से एक अस्पताल में तड़के तीन बजे उनका निधन हो गया. वह 54 वर्ष के थे." केवी आनंद (KV Anand Death) ने अपने करियर की शुरुआत 1994 में मलयालम फिल्म ‘थेनमविन कोम्बाथ' में सिनेमैटोग्राफर के रूप में की थी और कई दशक तक इस क्षेत्र में काम करने के बाद उन्होंने तमिल फिल्म ‘काना कानदेन' (2005) से निर्देशकीय पारी की शुरुआत की.

केवी आनंद (KV Anand) को 'थेनमिवन कोम्बाथ' के लिए आनंद को सर्वश्रेष्ठ सिनेमैटोग्राफर का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था. जाने माने अभिनेता एवं मक्कल निधि मय्यम के प्रमुख कमल हासन ने कहा कि आनंद ने अपने जीवन की शुरुआत एक फोटो पत्रकार के रूप में की और अपने अथक प्रयासों एवं पहलों से उन्होंने खुद को एक प्रतिष्ठित सिनेमैटोग्राफर-फिल्म निर्देशक के रूप में स्थापित किया. हासन ने कहा, "उनका निधन फिल्म उद्योग के लिए एक बड़ी क्षति है."

Advertisement

Advertisement

फिल्म उद्योग पर नजर रखने वाले विश्लेषक एम भारत कुमार ने कहा, "आनंद की रंगो की समझ विशिष्ट थी और उनका कैमरा पर्दे पर जादू पैदा करता था. शिवाजी में उन्होंने रजनीकांत को अलग ही रंग में दिखाया जो बड़ी हिट फिल्म साबित हुई." आनंद के निर्देशन वाली चर्चित फिल्मों में ‘को', ‘आयन', ‘मातरान', ‘आनेगन', ‘कावन', और ‘कापान' शामिल हैं.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
UP की Shahzadi Khan का शव भी नहीं आ पाएगा India, UAE ने क्यों दी मौत की सजा? | UP News| Abu Dhabi