तमिल अभिनेत्री बिंदु घोष का निधन, 76 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

तमिल सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री बिंदु घोष का चेन्नई के एक अस्पताल में निधन हो गया. वह 76 साल की थीं.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
तमिल अभिनेत्री बिंदु घोष का निधन
नई दिल्ली:

तमिल सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री बिंदु घोष का चेन्नई के एक अस्पताल में निधन हो गया. वह 76 साल की थीं. बिंदु घोष को ‘कोजहि कूवुथु' और ‘कलाथुर कन्नम्मा' जैसी फिल्मों में उनके दमदार अभिनय के लिए जाना जाता था. वह अपने नृत्य कौशल के लिए भी मशहूर थीं. बिंदु घोष के बेटे शिवाजी ने ‘पीटीआई-भाषा' को बताया, ‘‘कल दोपहर करीब दो बजे उनका निधन हो गया. उन्हें हृदय और गुर्दे से संबंधित बीमारी थी.''

अभिनेत्री का सोमवार को अंतिम संस्कार किया गया. घोष ने हाल ही में एक साक्षात्कार में अपने स्वास्थ्य और वित्तीय संघर्ष के बारे में बताया था.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bihar Election Breaking News: बिहार में BJP की दूसरी लिस्ट में इन दिग्गजों का नाम! | Maithili Thakur