फिल्म का ऐलान करने आए हीरो-हीरोइन अपनी गुड न्यूज देकर छाए, बोले- हम शादी कर रहे हैं

एक्ट्रेस ने कहा, हमने शुरू में सोचा था कि हम शादी के कार्यक्रम शुरू होने से पहले मीडिया के सामने अपनी दोस्ती बनाए रखेंगे. लेकिन रिपोर्ट के बाद हमें लगा कि छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
विशाल और साई धनशिका शादी करने जा रहे हैं
नई दिल्ली:

तमिल एक्टर विशाल (47) और साई धनशिका (35) अगस्त में शादी करने जा रहे हैं. दोनों एक्टर्स ने सोमवार (19 मई) को चेन्नई में 'योगी दा' प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने रिश्ते को ऑफीशियली अनाउंस किया और खुशखबरी शेयर की. फैन्स से बात करते हुए धनशिका ने कहा कि वे एक-दूसरे को 15 सालों से जानते हैं, लेकिन हाल ही में डेटिंग शुरू की है. धनशिका ने कहा कि एक समाचार रिपोर्ट के वायरल होने के बाद उन्हें अपने रिश्ते को ऑफीशियल करने के लिए मजबूर होना पड़ा. 

उन्होंने कहा, "हम प्रेस कॉन्फ्रेंस में अनाउंसमेंट नहीं करना चाहते थे. हालांकि आज सुबह एक समाचार रिपोर्ट वायरल हुई. हमने शुरू में सोचा था कि हम शादी के कार्यक्रम शुरू होने से पहले मीडिया के सामने अपनी दोस्ती बनाए रखेंगे. लेकिन रिपोर्ट के बाद हमें लगा कि छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है." आगे बात करते हुए उन्होंने कहा, "विशाल और मैं 29 अगस्त को शादी करने की प्लानिंग कर रहे हैं. मैं विशाल को पिछले 15 सालों से जानती हूं. जब भी हम पहले मिले, उन्होंने मेरे साथ हमेशा बहुत ही अच्छा व्यवहार किया. जब ​​मैं बहुत मुश्किल में थी, तो वे मेरे घर आए और मेरे लिए आवाज उठाई. कोई भी हीरो मेरे घर कभी नहीं आया. यह उनका बहुत प्यारा व्यवहार था."

अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, "अभी हाल ही में हमने एक-दूसरे से बातचीत शुरू की है और हमें लगा कि यह किसी नतीजे पर पहुंच रहा है. आपसी सहमति से हम समझ गए कि हम शादी करना चाहते हैं. मैं बस यही चाहती हूं कि वह खुश रहें. मैं तुमसे प्यार करती हूं विशाल."

Advertisement

विशाल ने खुशी-खुशी अपनी शादी की खबर मीडिया को दी और कहा, "मेरी शादी तय हो गई है. मेरी एक लड़की मिल गई है. धनशिका के पिता यहां हैं और उनके आशीर्वाद से, मैं उसे मिलवा रहा हूं. मैं बहुत खुश हूं, और मैं धनसिका से शादी करने जा रहा हूं. वह एक बेहतरीन इंसान हैं."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines May 20: Russia Ukraine War- युद्धविराम पर Trump-Putin ने की बात | Jyoti Malhotra |News