एक्टर ने मंच पर कर दी सारी हदें पार, महिला होस्ट के गले में जबरन डाली माला तो ऐसा आया रिएक्शन- देखें वीडियो

साउथ के इस एक्टर की एक हरकत की खूब आलोचना हो रही है. इसने मंच पर खड़ी महिला होस्ट के साथ सारी हदें पार कर दीं. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
इस तमिल एक्टर की इस हरकत की खूब हो रही आलोचना
नई दिल्ली:

तमिल सिनेमा के स्टार कूल सुरेश ने हाल ही में एक प्रोग्राम में महिला होस्ट के साथ कथित तौर पर बदतमीजी की थी जिसका वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद कूल सुरेश की इस हरकत पर देश भर में आलोचनाओं का दौर शुरू हो गया है. इस वाकये के दौरान कूल सुरेश के साथ स्टेज पर मौजूद तमिल एक्टर मंसूर अली खान ने सुरेश की इस हरकत पर माफी मांगी है. लेकिन इस वीडियो को देखे जाने के बाद उनकी जमकर आलोचना हो रही है.


बता दें कि कूल सुरेश ने ये हरकत स्टेज पर उस वक्त की जब वो फिल्म सराकू के ऑडियो लॉन्च के प्रोग्राम में शिरकत करने आए थे. यहां प्रोग्राम की होस्टिंग एक लड़की कर रही थी. इस दौरान कूल सुरेश को माला पहनाई गई और इसी दौरान उन्होंने एक माला जबरदस्ती महिला होस्ट के गले में डाल दी. इससे महिला एंकर काफी शॉक्ड रह गई और उन्हें गुस्सा आ गया. ये हरकत वाकई शर्मिंदा करने लायक थी. इस पर देश भर में कूल सुरेश को लेकर बहुत कुछ कहा जा रहा है. आपको बता दें कि जब कूल सुरेश ने ये हरकत की तो उसके तुरंत बाद माइक संभालकर मंसूर अली खान ने  मामले की गंभीरता को समझा और कहा कि ये गलत है और ऐसा नहीं करना चाहिए 

Advertisement


कूल सुरेश की बात करें तो चॉकलेट फिल्म से उनको तमिल फिल्म इंडस्ट्री में पहचान मिली और इसके बाद उनको कैरेक्टर रोल मिलने लगे. चॉकलेट के अलावा तिरुडा तिरुडी और सिंगम पुली जैसी फिल्मों में भी वो दिखे हैं. कूल सुरेश कैरेक्टर रोल्स के साथ साथ कॉमिक रोल भी प्ले कर रहे हैं और आजकल उनके अतरंगी फैशन के चलते भी उनको सोशल मीडिया पर काफी देखा जा रहा है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mohali Building Collapse News: Basement में अवैध खुदाई से ढह गई बहुमंज़िला इमारत