Tamannaah ने Kodthe सॉन्ग पर किया जबरदस्त डांस, लेकिन फैन्स ने पकड़ ली यह गलती- आप भी करें कोशिश

तमन्ना भाटिया का ये आयटम सॉन्ग वरुण तेज स्टारर फिल्म 'गनी' के लिए शूट किया गया है. तमन्ना ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से इसी गाने पर अपने डांस का एक और वीडियो शेयर किया है और अपने चाहने वालों से भी इस गाने पर डांस का चैलेंज लेने को कहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Tamannaah ने Kodthe सॉन्ग पर किया जबरदस्त डांस, लेकिन फैन्स ने पकड़ ली यह गलती- आप भी करें कोशिश
तमन्ना के नए डांस वीडियो में फैन्स ने पकड़ी यह गलती
नई दिल्ली:

कुछ दिनों पहले ही रिलीज हुआ तमन्ना भाटिया का डांस नंबर 'Kodthe' सोशल मीडिया पर खासा पॉपुलर होता नजर आ रहा है. तमन्ना भाटिया के बेहतरीन डांस स्टेप्स के साथ ये गाना 15 जनवरी को रिलीज किया गया था. तभी से ये गाना सोशल मीडिया सेंसेशन बन गया है. इसमें तमन्ना के डांस स्टेप्स को काफी सराहा जा रहा है. ऐसे में तमन्ना ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से इसी गाने पर अपने डांस का एक और वीडियो शेयर किया है और अपने चाहने वालों से भी इस गाने पर डांस का चैलेंज लेने को कहा है. लेकिन इसके साथ ही कुछ फैन्स ने एक गलती पकड़ ली है. यह गलती है वरुण तेज को लेकर. उन्होंने गलत इंस्टाग्राम एकाउंट को वरुण तेज का समझ, उन्हें टैग किया है. फैन्स ने इस गलती को पकड़ लिया है. 

तमन्ना ने इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है, 'ज्यादा संभावनाएं तलाशें. ज्यादा डांस करें. #Kodthe की थाप पर डांस कर रही हूं. आगे तुम्हारी बारी है.' जाहिर है कि तमन्ना चाहती हैं कि उनके इस बेहतरीन गाने और डांस नंबर पर ज्यादा से ज्यादा लोग रील्स बनाएं. तमन्ना भाटिया का ये सॉन्ग वरुण तेज स्टारर फिल्म 'गनी' के लिए शूट किया गया है. फिल्म इसी साल मार्च में रिलीज होने की संभावना है. फिल्म में वरुण तेज के अलावा महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर भी नजर आएंगी. वरुण तेज तेलुगू सुपरस्टार चिरंजीवी के भतीजे हैं. फिल्म में सुनील शेट्टी भी काम कर रहे हैं. ये एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है और वरुण तेज ने इसमें बॉक्सर की भूमिका निभाई है.

Advertisement

तमन्ना के इस इंस्टा लिंक पर उनके फैन्स का जबरदस्त रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है. ब्लैक ड्रेस में पर आरेंज कलर के स्टाइलिश स्पोर्ट शू पहनी तमन्ना काफी अट्रैक्टिव दिखाई दे रही है और उनके डांस स्टेप भी कमाल लग रहे हैं. कुछ ही मिनटों में इस डांस को लाइक करने वालों की संख्या हजारों में पहुंच गई. तमन्ना की पोस्ट पर लाइक और कमेंट्स का तांता लग गया है. कोई उन्हें डांसिंग क्वीन बता रहा है, तो कोई कह रहा है कि तमन्ना के कारण ये गाना स्पेशल बन गया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: आम लोगों के लिए India-Pakistan Border बंद किया गया