बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा दो साल तक डेटिंग करने के बाद अलग हो गए हैं. दोनों ने अब अलग होने के साथ अच्छे दोस्त बने रहने का फैसला किया है. मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि दोनों के करीबी सूत्रों ने बताया है कि विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया अलग हो गए हैं. दोनों इस मामले पर बात करने के ज्यादा मूड में नहीं हैं क्योंकि ये कोई जश्न मनाने वाली बात तो है नहीं. दोनों ने अब अच्छे दोस्त बने रहने का फैसला किया है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और एक्टर विजय वर्मा दोनों ने 2023 में लस्ट स्टोरीज 2 की रिलीज के दौरान अपने रिश्ते को पब्लिक किया. डार्लिंग्स एक्टर ने खुलासा किया कि हालांकि उन्होंने कभी अपने रिश्ते को नहीं छिपाया लेकिन वे अपनी प्राइवेसी पर भी ध्यान देते हैं. इससे पहले, मैशेबल इंडिया के साथ एक इंटरव्यू में विजय वर्मा ने याद किया था कि तमन्ना के साथ डेटिंग करने पर लोगों के रिएक्शन से वह कितने हैरान थे.
विजय वर्मा ने कहा था, 'शॉक लगा कि इतना लोगों को इसमें दिलचस्पी है लेकिन फिर मुझे इसकी आदत हो गई. यह मेरी फिल्म की रिलीज से भी बड़ी खबर है. यह इस बारे में एक बड़ा खुलासा था कि लोग चीजों को कैसे देखते हैं.' विजय ने अपने रिश्ते के बारे में भी बात की और कहा, 'हमारा रिश्ता लस्ट स्टोरीज के बाद शुरू हुआ. सबसे पहले हम कोस्टार्स के तौर पर मिले, बहुत ही प्रोफेशनल तरीके से, फिर मैंने उन्हें प्रपोज किया.' अब एक तरफ इस कपल की शादी की खबरें चल रही थीं वहीं दूसरी तरफ अलग होने की इस खबर ने फैन्स को हैरान कर दिया है.