तमन्ना भाटिया के घर काम करने वाले शख्स ने एक्ट्रेस को कहा चोर, बाहुबली गर्ल पर क्यों लगे ऐसे आरोप ?

बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में तमन्ना के घर पर काम करने वाला एक शख्स उन्हें चोर कहता नजर आ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
तमन्ना को क्यों कहा जा रहा है चोर ?
नई दिल्ली:

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के साथ बॉलीवुड में एक्टिंग के दम पर खास जगह बनाने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें वह गुस्से में नजर आ रही हैं. इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, "जसविंदर, मेरे कॉफी के साथ कभी खिलवाड़ मत करना." बता दें कि जसविंदर तमन्ना के हाउस हेल्प का नाम है जो कि उनके लिए कॉफी लेकर आता है. इस पर ‘चोर' शब्द लिखा है. एक्ट्रेस ने हैशटैग के साथ लिखा सिकंदर का मुकद्दर नेटफ्लिक्स पर आने में केवल 4 दिन बाकी हैं. बता दें कि इस फिल्म में तमन्ना पर हीरे चुराने का आरोप लगता है.

वहीं वीडियो की शुरुआत में तमन्ना सनसेट का मजा लेती काफी खुश नजर आती हैं और इसी बीच उनका हाउस हेल्प कॉफी लेकर आता है जिसे देखकर एक्ट्रेस मुस्कुरा देती हैं और अगले ही पल कॉफी के मग पर लिखे ‘चोर' शब्द को देखकर वह गुस्से में आ जाती हैं. तमन्ना कहती हैं, "क्या यार जसविंदर कम से कम मुझे कॉफी तो शांति से पीने देते. किसने लिखा यह चोर शब्द? मैं नहीं हूं यार." छत पर खड़ी एक्ट्रेस वीडियो में दर्शकों को डूबते सूरज का खूबसूरत सीन दिखाती नजर आ रही हैं.

Advertisement

इससे पहले एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने गर्ल गैंग संग मस्ती की तस्वीरें शेयर की थीं. 'संडे नाइट' तस्वीरों में उनके साथ रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी, निश्का लुल्ला मेहरा, प्रज्ञा कपूर, काजल अग्रवाल, 'लव आज कल' एक्ट्रेस डायना पेंटी, लिपाक्षी इलावाडी के साथ मेकअप आर्टिस्ट बिली मानिक भी नजर आ रही हैं. 

Advertisement

तमन्ना भाटिया के वर्कफ्रंट की बात करें तो अपकमिंग 'सिकंदर का मुकद्दर' रिलीज को तैयार है. फिल्म में उनके साथ जिमी शेरगिल और अविनाश तिवारी लीड रोल में हैं. नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने को तैयार फिल्म का डायरेक्शन नीरज पांडे ने किया है. इसके साथ ही फिल्म की कहानी भी उन्होंने ही लिखी है. फिल्म की प्रोड्यूसर शीतल भाटिया हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Child Marriage पर रोक लगाने के लिए भारत सरकार की मुहिम, Online Portal की शुरुआत