तमन्ना भाटिया ने बादशाह के साथ सॉन्ग 'तबाही' पर किया जबरदस्त डांस तो फैंस बोले - 'शानदार मूव्स'

बादशाह ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने लेटेस्ट सॉन्ग तबाही का वीडियो शेयर की है. तमन्ना और बादशाह के डांस मूव्स की फैंस काफी तारीफ कर रहे हैं. इस गाने में तमन्ना बादशाह के साथ कदम से कदम मिलाकर जबरदस्त डांस करती दिख रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
सॉन्ग तबाही पर बादशाह के साथ डांस करती तमन्ना भाटिया
नई दिल्ली:

बॉलीवुड सिंगर बादशाह लगातार सुपरहिट गाने दे रहे हैं, उनके गानों ने हर तरफ धूम मचा रखी है. बादशाह ने एक इंस्टा वीडियो शेयर की है, जिसमें वह तबाही के गाने पर तमन्ना के साथ डांस करते दिख रहे हैं.  बादशाह ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने लेटेस्ट सॉन्ग तबाही का वीडियो शेयर की है. तमन्ना और बादशाह के डांस मूव्स की फैंस काफी तारीफ कर रहे हैं. इस गाने में तमन्ना बादशाह के साथ कदम से कदम मिलाकर जबरदस्त डांस करती दिख रही हैं.

तमन्ना भाटिया  के लुक की बात करें तो तमन्ना ने ब्रालेट के साथ प्लाजो पैंट पहना है, जिसमें वे बेहद ग्लैमरस नजर आ रही हैं. वहीं बादशाह भी हमेशा की तरह काफी कूल नजर आ रहे हैं. बादशाह ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, ' MESSED UP AT THE END. 

Advertisement

बता दें कि बादशाह के गाने 'जुगनू' ने रिकॉर्ड तोड़ व्यूज हासिल किया था, ये गाना भी काफी पसंद किया जा रहा हैं. सोशल मीडिया यूजर्स ने इस वीडियो पर काफी कमेंट किया है. शेयर करने के कुछ देर बाद ही यह गाना वायरल हो गया. एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट किया है, ऑसम डांस. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है, ब्यूटीफूल मूव्स. जबकि कई यूजर ने फायर इमोजी शेयर की है.  

Advertisement

वर्कफ्रंट की बात करें तो तमन्ना साउथ और बॉलीवुड दोनों ही फिल्मों में बिजी हैं, तमन्ना जल्द की फिल्म भोला शंकर (Bhola Shankar), प्लान ए प्लान बी और गुरगुंडा सीता कलम में नजर आने वाली हैं. इसके साथ ही खबर है कि तमन्ना मधुर भंडारकर के साथ भी एक प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं. 

Advertisement

ये भी देखें: वेकेशन से वापस लौटे कैटरीना कैफ और विक्की कौशल, एयरपोर्ट पर दिखा खास अंदाज


 

Featured Video Of The Day
Digital Arrest Scam: एक वीडियो कॉल और बैंक अकाउंट साफ? ऑनलाइन खतरे से कैसे बचेंगे?