बीयर ब्रांड लॉन्च करने निकलीं तमन्ना-डायना, लेकिन फंस गईं गैंगस्टर के जाल में, 'डू यू वाना पार्टनर' का ट्रेलर रिलीज

तमन्ना भाटिया की नई वेब सीरीज ‘डू यू वाना पार्टनर’ का ट्रेलर जारी हो गया है. ‘डू यू वाना पार्टनर’ के ट्रेलर में दो दोस्त शिखा (तमन्ना भाटिया) और अनाहिता (डायना पेंटी) की कहानी है. वे अपनी जॉब से बोर हो चुकी हैं और खुद का बिजनेस करना चाहती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Do you wanna partner का ट्रेलर आउट
नई दिल्ली:

अभिनेत्री तमन्ना भाटिया को आखिरी बार फिल्म ‘ओडेला-2' में देखा गया था, तभी से ही दर्शकों को उनकी अगली फिल्म का इंतजार था. इस बार वे फिल्म नहीं, बल्कि वेब सीरीज लेकर आ रही हैं. तमन्ना भाटिया की नई वेब सीरीज ‘डू यू वाना पार्टनर' का ट्रेलर जारी हो गया है. ‘डू यू वाना पार्टनर' के ट्रेलर में दो दोस्त शिखा (तमन्ना भाटिया) और अनाहिता (डायना पेंटी) की कहानी है. वे अपनी जॉब से बोर हो चुकी हैं और खुद का बिजनेस करना चाहती हैं. फिर उन्हें खुद का बीयर ब्रांड लॉन्च करने का एक दमदार आइडिया आता है. इसके लिए उन्हें निवेशकों की दरकार है.

उसकी तलाश में ये एक महिला गैंगस्टर (श्वेता तिवारी) और बाद में एक माफिया के चंगुल में फंस जाती हैं. इन सबसे बचकर दोनों अपना ब्रांड लॉन्च कर पाती हैं या नहीं, यही इस सीरीज की स्टोरी है.यह सीरीज धर्मैटिक एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी है, जिसके निर्माता करण जौहर, अदार पूनावाला और अपूर्व मेहता हैं. इसमें तमन्ना भाटिया के साथ डायना पेंटी, जावेद जाफरी, नकुल मेहता, श्वेता तिवारी, नीरज काबी, सूफी मोतीवाला और रणविजय सिंह भी अहम किरदार में दिखाई देंगे.

अपने किरदार के बारे में बात करते हुए अभिनेत्री तमन्ना भाटिया ने कहा, “यह दोस्ती, संघर्ष और सबसे अजीबोगरीब विचारों को हकीकत में बदलने के साहस का जश्न है. मेरे लिए शिखा का किरदार निभाना और इस शानदार कलाकारों व टीम के साथ काम करना एक बदलाव लाने वाला अनुभव रहा है. मुझे उस वक्त का इंतजार है जब दुनिया भर के दर्शक हमारे साथ इस रोमांचक, साहसी और जोश से भरी यात्रा का हिस्सा बनेंगे.”

इस सीरीज का निर्देशन कॉलिन डी'कुन्हा और अर्चित कुमार ने किया है. पटकथा नंदिनी गुप्ता, आर्ष वोरा और मिथुन गंगोपाध्याय ने लिखी है. शोमेन मिश्रा और अर्चित कुमार सीरीज के एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर हैं. 'डू यू वाना पार्टनर' का प्रीमियर 12 सितंबर को प्राइम वीडियो पर किया जाएगा.

Featured Video Of The Day
Saurabh Bhardwaj ED Raid: ईडी छापेमारी पर बोले सौरभ भारद्वाज, कहा- 'मुझ पर बयान बदलने का दबाव बनाया'