VIDEO: डेटिंग की अफवाहों के बीच मुंबई लौटे तमन्ना भाटिया-विजय वर्मा, पैपराजी को देख दिया ये रिएक्शन

अब तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा वेकेशन मनाकर मुंबई लौट आए हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं फैंस भी अपना रिएक्शन दे रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया इन दिनों अपने रिलेशनशिप की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं. बीते दिनों न्यू ईयर के जश्न मनाते हुए एक्टर विजय वर्मा संग तमन्ना भाटिया की एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके बाद दोनों के रिलेशनशिप में होने की बात कही जा रही है. लेकिन अब वह वेकेशन मनाकर मुंबई लौट आए हैं, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं फैंस भी अपना रिएक्शन दे रहे हैं.  

एयरपोर्ट पर दिखे तमन्ना-विजय

विरल भयानी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में इंटरनेट पर डेटिंग की खबरों के बीच दोनों एक्टर्स मुंबई लौटकर पैपराजी को पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं फोटो क्लिक करवाते वक्त तमन्ना और विजय के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिली. दरअसल, दोनों एयरपोर्ट से एक के बाद एक निकले और पैपराजी के कहने पर फोटो क्लिक करवाते दिखे.

इस दौरान जहां तमन्ना बिना मेकअप के ब्लैक मिडी ड्रेस के साथ जैकेट पहने नजर आईं तो वहीं विजय वर्मा ने कैजुअल लुक कैरी करते हुए सिंपल जींस के साथ एक सफेद प्रिंटेड टी पहना, जिसमें वह हैंडसम लग रहे थे. इस वीडियो को देखकर फैंस भी खुश होते दिखे और दोनों की रिलेशनशिप को लेकर कमेंट में सपोर्ट करते नजर आए.

बता दें, गोवा में न्यू ईयर ईव पर विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया को साथ में पार्टी एन्जॉय करते हुए देखा गया था. हालांकि वीडियो में ये दोनों ही हैं यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है. लेकिन फैंस इस रिश्ते से काफी खुश नजर आ रहे हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो विजय वर्मा और तम्मना भाटिया 'लस्ट स्टोरीज 2' में दिखाई देने वाले हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Elections: अब सुरों के जरिए वार-पलटवार, AAP और BJP ने जारी किया गाना | Hot Topic