'बबली बाउंसर' की शूटिंग पूरी होने पर सड़क किनारे पार्टी करते दिखे तमन्ना और मधुर भंडारकर, वड़ा पाव खाते आए नजर

'बबली बाउंसर' की शूटिंग पूरी होने के बाद तमन्ना मधुर भंडारकर के साथ रोड पर वडा पाव पार्टी करती दिखीं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
'बबली बाउंसर' की शूटिंग हुई पूरी
नई दिल्ली:

'बबली बाउंसर' के तीसरे और आखिरी शेड्यूल की शूटिंग पूरी हो गई है. इस दौरान मधुर भंडारकर ने सोशल मीडिया पर तमन्ना भाटिया के साथ वडा पाव पार्टी का वीडियो और तसवीरें शेयर कीं. वीडियो में दिख रहा है कि दोनों सड़क किनारे बडा पाव खा रहे हैं. दोनों ने बडा खाते हुए फोटो के लिए पोज भी दिया है. बाहुबली एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया जल्द ही मधुर भंडारकर की फिल्म ‘बबली बाउंसर' (Babli Baouncer) में नजर आने वाली हैं. तमन्ना ने फिल्म के के तीसरे  शेड्यूल की शूटिंग पूरी कर ली है. तमन्ना फिल्म में एक महिला बाउंसर के रोल में दिखेंगी.  

 तमन्ना का Diet Plan हुआ कैंसल

वीडियो में तमन्ना कहती दिख रही हैं कि आज तीसरे शेड्यूल की शूटिंग पूरे होने की ख़ुशी में मधुर भंडारकर उनके साथ वडा पाव के साथ सेलिब्रेट करना चाहते थे और इस वजह से मधुर भंडारकर ने उन डाइट भी  कैंसिल करवा दिया.  सेट से तस्वीरें शेयर करते हुए तमन्ना भाटिया ने मधुर भंडारकर का आभार व्यक्त किया .  तमन्ना भाटिया के अलावा, 'बबली बाउंसर' में अभिषेक बजाज और साहिल वैद के साथ सौरभ शुक्ला भी नजर आएंगे. फिल्म फॉक्स स्टार स्टूडियोज और जंगली पिक्चर्स द्वारा निर्मित है.

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh में 3 सिलिंडर फटने से लगी भीषण आग | Delhi Elections: AAP की 40 स्टार प्रचारकों की List