कहीं टॉय कार चलाते तो कहीं जिम करते नजर आए तालिबानी, राम गोपाल वर्मा ने शेयर किया Video

बॉलीवुड डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें देखा जा सकता है कि तालिबानी कहीं टॉय कार चला रहे हैं तो कहीं वह जिम में कसरत करते नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
राम गोपाल वर्मा ने शेयर किया तालिबान का वीडियो
नई दिल्ली:

तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया है. कल से लगातार अफगानिस्तान को लेकर कई तरह के वीडियो और फोटो वायरल हो रही हैं, जिसमें तालिबानियों को अफगानिस्तान की सड़कों पर देखा जा सकता है. यही नहीं, तालिबान ने राष्ट्रपति के महल पर भी कब्जा कर लिया है और इसका भी एक वीडियो वायरल हो रहा है. लेकिन बॉलीवुड डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें देखा जा सकता है कि तालिबानी कहीं टॉय कार चला रहे हैं तो कहीं वह जिम में कसरत करते नजर आ रहे हैं. 

राम गोपाल वर्मा ने शेयर किया वीडियो
राम गोपाल वर्मा ने एक इंस्टाग्राम पेज का वीडियो शेयर किया है जिसमें अफगानिस्तान में तालिबानियों को विभिन्न जगहों पर देखा जा सकता है. तालिबानियों को टॉय कार चलाते हुए भी राम गोपाल वर्मा ने वीडियो शेयर किया है और लिखा है, 'आखिरकार सच...तालिबानी सिर्फ बच्चे हैं...' इस तरह उन्होंने तालिबानियों को लेकर तंज कसा है. ये वीडियो प्रेजिडेंशियल पैलेस के है.

बॉलीवुड सितारे कर रहे ट्वीट
स्वरा भास्कर और जावेद अख्तर ने अफगानिस्तान के हालात को लेकर ट्वीट किए हैं. हाल ही में जावेद अख्तर ने ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने पश्चिमी देशों पर निशाना साधा. जावेद अख्तर ने अपने ट्वीट में लिखा, 'अमेरिका किस तरह की महाशक्ति है कि वह तालिबान नामक इन बर्बर लोगों को खत्म नहीं कर सका. यह कैसी दुनिया है जिसने अफगानी महिलाओं को इन कट्टरपंथियों की दया पर छोड़ दिया है. उन सभी पश्चिमी देशों पर शर्म आती है जो मानवाधिकारों के रक्षक होने का दावा करते हैं.' 

Featured Video Of The Day
IND vs PAK Champions Trophy: 241 रन पर Pakistan पस्त, भारत के सामने नहीं चले पाक के बल्लेबाज