VIDEO: पापा सैफ अली खान का हाथ थामे एयरपोर्ट से बाहर निकलते नजर आएं तैमूर, नहीं दिखीं मॉम करीना

तैमूर और सैफ मालदीव से लौटे हैं. हालांकि इस दौरान एयरपोर्ट पर तैमूर और सैफ के साथ करीना और उनके छोटे बेटे जेह नजर नहीं आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
सैफ और तैमूर का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) के बेटे तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) अपनी क्यूटनेस की वजह से हमेशा सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. तैमूर की तस्वीरें शेयर होते ही वायरल होने लगती हैं. तैमूर की ताजा तस्वीरों में भी वह बेहद क्यूट लग रहे हैं. इंस्टाग्राम पर शेयर हुए एक वीडियो में तैमूर को अपने पापा सैफ के साथ देखा जा सकता है. पापा-बेटे की जोड़ी बेहद कमाल नजर आ रही है और लोग इस जोड़ी पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं. 

दिखी पापा-बेटे की ट्यूनिंग

इंस्टाग्राम पर शेयर हुए वीडियो में तैमूर अपने पापा सैफ अली खान के साथ हाथ पकड़ कर चलते नजर आ रहे. पापा सैफ और बेटे तैमूर का ये वीडियो एयरपोर्ट का है. दरअसल, तैमूर और सैफ मालदीव से लौटे हैं. हालांकि इस दौरान एयरपोर्ट पर तैमूर और सैफ के साथ करीना और उनके छोटे बेटे जेह नजर नहीं आ रहे हैं. लुक्स की बात करें तो लाइट ग्रीन कलर के फुल स्लीव शर्ट और डेनिम में तैमूर काफी क्यूट नजर आ रहे हैं. वहीं सैफ ने भी सेम कलर की शर्ट और डेनिम कैरी किया है और आंखों पर सनग्लास लगा रखा है. पापा-बेटे की ट्यूनिंग काफी खूबसूरत लग रही है.

आदिपुरुष को लेकर चर्चा में सैफ

बता दें कि सैफ अली खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म आदिपुरुष को लेकर काफी चर्चा में हैं. फिल्म में सैफ रावण के किरदार में नजर आएंगे, वहीं साउथ सुपरस्टार प्रभास राम की भूमिका में दिखेंगे. फिल्म का पोस्टर रिलीज होने के बाद सैफ के लुक को लेकर काफी विवाद भी हुआ. लोग सैफ के लुक को रावण से कहीं अलग बता रहे हैं. फिल्म जनवरी 2023 में रिलीज होनी थी. हालांकि अब चर्चा है कि इसकी रिलीज को पोस्टपोन किया जा रहा है और फिल्म 2023 अप्रैल-मई में रिलीज हो सकती है. 

ये भी देखें: सारा अली खान पिलेट्स क्‍लास के बाहर हुईं स्‍पॉट, पैपराजी को दिया पोज

Featured Video Of The Day
Diwali 2025: बम की जगह पटाखे, बंदूक की जगह दीए... ये दिवाली डर मिटाने वाली! | Kachehri