Saif Ali Khan: हमले के बाद तैमूर ने सैफ से पूछा, क्या आप मरने वाले हैं ? सैफ अली खान ने पहली बार बताया उस रात क्या-क्या हुआ

सैफ अली खान ने याद किया कि हमलावर से लड़ते हुए उन्हें घाव लगने के बाद उनका कुर्ता खून से लथपथ हो गया था. सैफ की पत्नी करीना और बेटे तैमूर और जेह समेत परिवार नीचे गया और अस्पताल जाने के लिए...

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Saif Ali Khan: सैफ के घायल होने पर डर गया था तैमूर
नई दिल्ली:

सैफ अली खान ने पिछले महीने अपने घर पर हुए हमले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. 16 जनवरी को मुंबई में अपने घर पर एक घुसपैठिए ने सैफ पर हमला किया था और उन्हें चाकू के छह घाव लगे थे. एक्टर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था उन्हें सर्जरी की जरूरत थी लेकिन अब वे काम पर लौट आए हैं. इस घटना के बाद अपने पहले इंटरव्यू में सैफ ने दिल्ली टाइम्स को बताया कि हमले के बाद उनके बेटे तैमूर का पहला रिएक्शन क्या था.

तैमूर के रिएक्शन पर सैफ अली खान

सैफ ने याद किया कि हमलावर से लड़ते हुए उन्हें घाव लगने के बाद उनका कुर्ता खून से लथपथ हो गया था. सैफ की पत्नी करीना और बेटे तैमूर और जेह समेत परिवार नीचे गया और अस्पताल जाने के लिए ऑटो या कैब की तलाश करने लगा. "मैंने कहा, मुझे थोड़ा दर्द हो रहा है. मेरी पीठ में कुछ गड़बड़ है. उसने कहा - तुम अस्पताल जाओ और मैं अपनी बहन के घर जाऊंगी. वह बेचैनी से फोन कर रही थी - लेकिन कोई नहीं उठा. और हमने एक-दूसरे को देखा और मैंने कहा, 'मैं ठीक हूं. मैं मरने वाला नहीं हूं.' और तैमूर ने भी मुझसे पूछा - 'क्या तुम मरने वाले हो?' मैंने कहा, 'नहीं'."

Advertisement

शुरुआती रिपोर्टों में दावा किया गया था कि यह सैफ का बड़ा बेटा इब्राहिम था जो उसके साथ अस्पताल गया था. बाद में लीलावती अस्पताल के डॉक्टरों ने खुलासा किया कि यह तैमूर था. 8 साल के बेटे के उनके साथ जाने के कारणों पर बात करते हुए सैफ ने कहा, "वह बिल्कुल शांत था. वह ठीक था. उसने कहा, 'मैं आपके साथ आ रहा हूं.' और मैंने सोचा, अगर कुछ हुआ तो... मुझे उस समय उसे देखकर बहुत सुकून मिल रहा था और मैं अकेले नहीं जाना चाहता था. मेरी पत्नी ने उसे यह जानते हुए भेजा था कि वह मेरे लिए क्या करेगा. शायद यह नहीं था... उस समय, यह करना सही था. मुझे यह अच्छा लगा और मैंने यह भी सोचा, अगर भगवान न करे, कुछ हुआ तो मैं चाहूंगा कि वह वहां हो और वह भी वहां जाना चाहता था. इसलिए, हम गए - वह, मैं और हरि - रिक्शा में."

Advertisement

21 जनवरी को हुए थे डिस्चार्ज

सैफ ने लीलावती अस्पताल में पांच दिन बिताए. हमले के दिन ही एक्टर की दो सर्जरी हुई. उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों ने कहा कि उन्हें छह घाव मिले थे जिनमें दो गहरे घाव भी थे. सैफ को 21 जनवरी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. इस महीने की शुरुआत में उन्होंने हमले के बाद अपनी पहली पब्लिक अपीयरेंस तब दिखाई जब वह नेटफ्लिक्स इंडिया के एक इवेंट में दिखाई दिए. गर्दन पर पट्टी और हाथ में प्लास्टर के साथ सैफ ने अपनी आने वाली नेटफ्लिक्स फिल्म - ज्वेल थीफ को प्रमोट किया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Paris Visit: पेरिस में रह रहे भारतीयों ने किया पीएम मोदी का जोरदार स्वागत, जमकर की तारीफें