पटौदी परिवार के सैफ अली खान, सारा अली खान, इब्राहिम अली खान ही नहीं बल्कि 6 साल के तैमूर अली खान भी जैसे ही एंट्री मारते हैं. फैंस उनकी एक झलक देखने के लिए बेताब हो जाते हैं. तैमूर आए दिनों किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं. कभी वे खेल खेलते नजर आते हैं तो कभी वे पेंटिंग करते दिखाई देते हैं, लेकिन फिलहाल तो उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. इस वीडियो में तैमूर अपनी सवारी ले कर चल पड़े हैं.
करीना कपूर खान और सैफ अली खान के बड़े बेटे यानी कि तैमूर अली खान का एक वीडियो फैंस के बीच खास पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि तैमूर अपनी जीप की सवारी करते हैं. इतना ही नहीं वे ऐसी गाड़ी चलाते नजर आते हैं कि फैंस भी उनके दीवाने हो जाते हैं एक फैन ने कमेंट कर लिखा- भाई कहां कि तैयारी है. तो वहीं दूसरे ने लिखा स्मार्ट बॉय.
बता दें कि तैमूर अली खान का जन्म 20 दिसंबर साल 2016 में हुआ था. जिसके बाद से तैमूर या तो अपने नाम को लेकर चर्चा में आए हैं या तो कभी अपने अंदाज को लेकर. फिलहाल तो बता दें कि तैमूर के एक भाई भी है जिसका नाम जेह अली खान है.