सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) के बेटे तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) अपनी क्यूट फोटो और वीडियो की वजह से अकसर चर्चा में रहते हैं. एक बार फिर से सोशल मीडिया पर तैमूर की फोटो वायरल हो रही है जिसमें वह अपनी छोटी बहन इनाया खेमू के साथ नजर आ रहे हैं. तैमूर और इनाया की क्यूट सी फोटो वुम्पला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है जिसपर फैन्स खूब रिएक्शन दे रहे हैं. आपको बता दें कि अकसर इनाया और तैमूर की साथ में खेलते हुए बेहद क्यूट तस्वीरें आती रहती हैं.
आपको बता दें कि तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) और इनाया की वायरल हो रही है दूसरे फोटो से काफी अलग है. दोनों भाई- बहन बाथिंग टब में एक्सरसाइज करते हुए नजर आ रहे हैं. दोनों को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि दोनों फिटनेस को लेकर अभी से काफी सजग हैं. इस फोटो में दोनों हाथ उठाकर एक्सरसाइज करते हुए नजर आ रहे हैं.
बता दें कि करीना कपूर (Kareena Kapoor) के लिए साल 2021 काफी खास है क्योंकि वह अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं. मार्च में सैफ अली खान और करीना कपूर के घर नया मेहमान आ सकता है. वहीं दूसरी तरफ करीना कपूर की फिल्म लाल सिंह चड्ढा भी आने वाली है, जिसमें उनके अपोजिट आमिर खान नजर आएंगे, वहीं सैफ अली खान भूत पुलिस और आदिपुरुष जैसी फिल्मों की शूटिंग में बिजी हैं.