'फटी जीन्स' वाले बयान पर ताहिरा कश्यप का तंज, बाल्ड और बिकिनी में लुक में शेयर किया Video

ताहिरा कश्यप (Tahira Kashyap) ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के 'फटी' जीन्स वाले बयान पर तंज कसा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
ताहिरा कश्यप (Tahira Kashyap) ने शेयर किया वीडियो
नई दिल्ली:

आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana)  की पत्नी और फिल्ममेकर ताहिरा कश्यप (Tahira Kashyap) अपने बेबाक बोल और बोल्ड अंदाज के लिए अकसर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. ताहिरा कश्यप (Tahira Kashyap) किसी भी मुद्दे पर अपनी बेबाक राय रखने में पीछे नहीं हटतीं. हाल ही में ताहिरा ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के 'फटी जीन्स' वाले बयान पर तंज कसा है. उन्होंने इसके जवाब में बाल्ड और बिकिनी लुक में एक वीडियो शेयर किया है, जो खूब वायरल हो रहा है. 

ताहिरा कश्यप (Tahira Kashyap) के वायरल हो रहे पोस्ट में उनका लुक देखने लायक है. उनके बाल पूरी तरह से सेव हैं साथ ही बिकनी पहने और कैमरे की तरफ नटखट अंदाज में देख रही हैं. फोटो शेयर करते हुए ताहिरा ने लिखा बाल्ड, बदमाश और बिकनी!" ताहिरा कश्यप ने लिखा: "कम से कम रिप्ड जींस तो नहीं पहना,"  

बता दें कि ताहिरा एक कैंसर सरवाइवर्स रह चुकी हैं. ताहिरा (Tahira Kashyap) का यह पोस्ट काफी प्रेरणादायक है. इस पोस्ट में ताहिरा ने अपनी फॉल्टी, इम्परफेक्ट और ब्लेमिश्ड बॉडी को प्यार करने की बात की है. ताहिरा का यह वीडियो 2018-19 के बीच का है जब वह कैंसर का इलाज करवा रहीं थी. ताहिरा के इस पोस्ट पर फैन्स तरह- तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. 

ताहिरा कश्यप (Tahira Kashyap) की इस पोस्ट पर बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर, निर्माता एकता कपूर और हुमा कुरैशी ने कमेंट करते हुए ताली बजाई है, वहीं एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने आग लगानी वाली इमोजी कमेंट किया है. ताहिरा के फैन्स ने भी पोस्ट भी तारीफ करते हुए सुंदर" और "बहादुर" जैसे कमेंट किये है. 

Featured Video Of The Day
NDTV NRI PUNJAB SPECIAL INTERVIEW: Trump के आने से अमेरिकी पंजाबी कितने खुश? जानें