ताहा शाह बदुशा ने जीता फैंस का दिल, जमीन पर बैठकर छुए रेखा के पैर और लिया आशीर्वाद, दिल जीत रहा ये VIDEO

आजकल की नई पीढ़ी में बहुत कम लोग ऐसे हैं, जो शोहरत के साथ-साथ अपने संस्कार और आदर भी साथ लेकर चलते हैं. ताहा शाह बदुशा ऐसे ही एक अभिनेता हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ताहा शाह बदुशा और रेखा का वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

आजकल की नई पीढ़ी में बहुत कम लोग ऐसे हैं, जो शोहरत के साथ-साथ अपने संस्कार और आदर भी साथ लेकर चलते हैं. ताहा शाह बदुशा ऐसे ही एक अभिनेता हैं, जो न सिर्फ दिखने में अच्छे हैं, बल्कि अपने बड़ों का सम्मान करना भी जानते हैं. हाल ही में मुंबई में एक इवेंट के दौरान उनकी मुलाकात मशहूर अभिनेत्री रेखा जी से हुई, जो सबके लिए एक यादगार पल बन गया. एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो लोगों के दिलों को छू रहा है.

दरअसल, एक इवेंट में जब ताहा ने रेखा जी को देखा, तो वे तुरंत उनके पास गए और उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया. इस तरह का व्यवहार आजकल बहुत कम देखने को मिलता है. ताहा ने दिखा दिया कि वे सिर्फ अच्छे अभिनेता ही नहीं, बल्कि एक अच्छे इंसान भी हैं. इस मुलाकात की सबसे खास बात यह रही कि ताहा रेखा जी से मिलकर बस आगे नहीं बढ़े, बल्कि वे जमीन पर बैठकर बड़ी विनम्रता से उनसे बात करने लगे. रेखा जी ने भी ताहा को बहुत प्यार और अपनापन दिया. दोनों के बीच की ये बातचीत वहां मौजूद लोगों के चेहरे पर मुस्कान ले आई.

ताहा शाह का ये बर्ताव दिखाता है कि बॉलीवुड में आज भी परंपरा, बड़ों का सम्मान और दिल से जुड़ाव की अहमियत है. ये मुलाकात सिर्फ एक फैन मोमेंट नहीं थी, बल्कि यह एक खूबसूरत रिश्ता था- एक युवा कलाकार और एक अनुभवी अभिनेत्री के बीच, जो एक-दूसरे के प्रति प्यार और इज्जत से भरा हुआ था.

Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti | बांग्लादेश को जला रहा है पाकिस्तान! | Bangladesh Violence | Sharif Osman Hadi
Topics mentioned in this article