फिल्म 'Tadap' का रोमांटिक गाना 'तू जो मेरा हो गया है' हुआ रिलीज, दिखेगी तारा सुतारिया और अहान शेट्टी की रोमांटिक केमिस्ट्री

'तुमसे भी ज़्यादा' एक सौलफूल ट्रैक था, 'तेरे सिवा जग में' एक पार्टी सॉन्ग था और अब रोमांटिक सॉन्ग 'तू जो मेरा हो गया है' और यह हमारी प्ले लिस्ट में जगह बनाने के लिए तैयार है. यह गाना भी एक अन्य चार्टबस्टर होने का वादा करता है

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फ़िल्म 'तड़प' का खूबसूरत रोमांटिक गाना 'तू जो मेरा हो गया है रिलीज
नई दिल्ली:

'तड़प' (Tadap) की रिलीज को लेकर एक्साइटमेंट लगातार बढ़ती ही जा रही है। अहान शेट्टी की यह पहली फिल्म अब तक प्रशंसकों के साथ अच्छी तरह से तालमेल बिठाए हुए है और फ़िल्म के ट्रेलर व ट्रैक को पसंद किया जा रहा है. सफल ट्रैक 'तुमसे भी ज्यादा' और 'तेरे सिवा जग में' की रिलीज के बाद फिल्म का तीसरा ट्रैक 'तू जो मेरा हो गया है' रिलीज हो गया है.  

'तुमसे भी ज़्यादा' एक सौलफूल ट्रैक था, 'तेरे सिवा जग में' एक पार्टी सॉन्ग था और अब रोमांटिक सॉन्ग 'तू जो मेरा हो गया है' और यह हमारी प्ले लिस्ट में जगह बनाने के लिए तैयार है. यह गाना भी एक अन्य चार्टबस्टर होने का वादा करता है जिसे फिल्म के लीड कलाकार अहान शेट्टी और तारा सुतारिया पर फिल्माया गया है. यह फिल्म का तीसरा ट्रैक है जिसे दर्शकों और आलोचकों से तारा और अहान की जोड़ी को अधिक करीब से देखने के लिए इसे अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. 

'तड़प' ने अपने एक्शन से भरपूर ट्रेलर और गानों से बहुत सारे प्रशंसकों को आकर्षित करने में कामयाबी हासिल की है. इस फ़िल्म के साथ डेब्यू कर रहे अहान की फैन फॉलोइंग तीन गुना बढ़ गई है जिसमें 60 से 70 प्रतिशत संख्या फीमेल फैन फॉलोइंग की है. इस फिल्म के साथ तारा और अहान की एक नई जोड़ी पर्दे पर दर्शकों से रूबरू होगी, यही वजह है कि सभी की नज़रे फ़िल्म की रिलीज पर टिकी हैं.

अहान शेट्टी और तारा सुतारिया अभिनीत, फॉक्स स्टार स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत और सह-निर्मित, साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित, रजत अरोड़ा द्वारा लिखित व मिलन लुथरिया द्वारा निर्देशित नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन 'तड़प' 3 दिसंबर 2021 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 
 

Featured Video Of The Day
Christmas Celebration 2024: Jharkhand CM Hemant Soren पहुंचे Archbishop House, दी शुभकामनाएं