Tadap Box Office Collection Day 8: 'Tadap' ने आठवे दिन की इतने करोड़ की कमाई, देखें हफ्तेभर का चार्ट

'तड़प' (Tadap) बॉक्स ऑफिस पर लगातार बनी हुई है. वहीं इस फिल्म का जानें आठवे दिन का कलेक्शन और देखें हफ्तेभर का चार्ट

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Tadap Box Office Collection Day 8: 'Tadap' ने आठवे दिन की इतने करोड़ की कमाई
नई दिल्ली:

'तड़प' (Tadap) फिल्म जब से रिलीज हुई है तब से बॉक्स ऑफिस पर अपना जल्वा दिखा रही है. इस फिल्म के रोमांटिक, ड्रामा ने फैंस का दिल जीत लिया है. फिल्म में अहान शेट्टी (Ahan Shetty) और तारा सुतारिया (Tara Sutaria) की केमिस्ट्री ने खूब वाहवाही लूटी है. बता दें कि फिल्म 3 दिसंबर को रिलीज हो चुकी थी, लेकिन अब सभी की निगाहें फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर टिकी हैं. फिलहाल तो 'तड़प' (Tadap) बॉक्स ऑफिस पर बाकी फिल्मों के मुकाबले शानदार प्रदर्शन कर रही है. बता दें कि अब इस फिल्म ने 21 करोड़ का अंकड़ा पार कर लिया है. 


बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होते ही छाई 'तड़प' (Tadap) फिल्म का ऐसा रहा बिजनेस 

  • पहला दिन 4.5 करोड़
  • दूसरे दिन  4.12 करोड़
  • तीसरे दिन 5.35 करोड़
  • चौथे दिन  2.25 करोड़
  • पांचवे दिन 2.1 करोड़
  • छठे दिन  1.80 करोड़
  • सांतवे दिन 1.50 करोड़

फिल्म ने एक सप्ताह में कुल 20.04 की टोटल कमाई की है. 

वहीं फिल्म के आठवे दिन के कलेक्शन की बात करें तो इस ने आठवे दिन 80 लाख की कमाई की है. यानी की अब तक इस फिल्म ने 21.93 करोड़ की कमाई कर ली है.

साउथ की रीमेक फिल्म है यह
अहान शेट्टी (Ahan Shetty) की डेब्यू फिल्म यानी की 'तड़प' (Tadap) साउथ की सुपरहिट फिल्म 'आरएक्स 100' की रीमेक है. फिल्म में अहान शेट्टी के साथ तारा सुतारिया (Tara Sutaria) लीड रोल में हैं. अहान शेट्टी और तारा सुतारिया अभिनीत, फॉक्स स्टार स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत और सह-निर्मित, साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित, रजत अरोड़ा द्वारा लिखित और मिलन लुथरिया द्वारा निर्देशित है. 'तड़प' 3 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines: Uttarkashi Cloudburst | US Tariff on India | Rahul Gandhi on EC | Huma Qureshi