Tadap Box Office Collection Day 6: 'Tadap' की छठे दिन का कमाई कर देगी आपको हैरान, इतने करोड़ का रहा बिजनेस

अहान शेट्टी (Ahan Shetty) और तारा सुतारिया (Tara Sutaria) कि फिल्म 'तड़प' (Tadap) 3 दिसंबर को रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म के रिलीज के बाद अब दर्शकों की निगाहें अब बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Tadap Box Office Collection Day 6: 'Tadap' की छठे दिन का कमाई कर देगी आपको हैरान
नई दिल्ली:

अहान शेट्टी (Ahan Shetty) और तारा सुतारिया (Tara Sutaria) कि फिल्म 'तड़प' (Tadap) 3 दिसंबर को रिलीज हो चुकी है.  इस फिल्म के रिलीज के बाद अब दर्शकों की निगाहें अब बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर हैं. 'तड़प' (Tadap) बॉक्स ऑफिस पर बाकी फिल्मों के मुकाबले शानदार प्रदर्शन कर रही है. एक तो स्टार्स की केमिस्ट्री फैंस का दिल जीता है वहीं फिल्म के गाने भी खूब धूम मचा रहे हैं. वहीं अहान के शानदार डेब्यू से फैंस की उम्मीदें अब उनसे बढ़ती दिख रही हैं.

इतना है छठे दिन का कलेक्शन
बता दें कि फिल्म अब तक फिल्म 20 करोड़ का अंकड़ा पार नहीं कर पाई है. फिल्म ने पहले दिन 4.5 करोड़ का बिजनेस किया था, दूसरे दिन 4.12 करोड़, तीसरे दिन 5.35 करोड़, चौथे दिन 2.25 करोड़, पांचवे दिन 2.1 करोड़ और छठे दिन इस फिल्म ने 1.80 करोड़ा का बिजनेस किया है. टोटल इस फिल्म ने 19.58 करोड़ की कमाई की है. वहीं उम्मीद है कि यह फिल्म जल्द ही 25 करोड़ का अंकड़ा पार करेगी. 

साउथ की रीमेक फिल्म है यह
अहान शेट्टी (Ahan Shetty) की डेब्यू फिल्म यानी की 'तड़प' (Tadap) साउथ की सुपरहिट फिल्म 'आरएक्स 100' की रीमेक है. फिल्म में अहान शेट्टी के साथ तारा सुतारिया (Tara Sutaria) लीड रोल में हैं. अहान शेट्टी और तारा सुतारिया अभिनीत, फॉक्स स्टार स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत और सह-निर्मित, साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित, रजत अरोड़ा द्वारा लिखित और मिलन लुथरिया द्वारा निर्देशित है. 'तड़प' 3 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई.
 

Featured Video Of The Day
NDTV EXCLUSIVE: CJI Sanjiv Khanna ने Champions Trophy और Cricket खेलने पर क्या कहा? | Sports