सुनील शेट्टी की बेटे अहान शेट्टी की डेब्यू फिल्म 'तड़प' ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक प्रदर्शन किया है. हालांकि फिल्म को बंपर ओपनिंग तो नहीं लगी है लेकिन फिल्म ने सिनेमाघरों की खिड़की पर औसत कारोबार किया है. फिल्म ने 11 दिन में लगभग 25 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. इस तरह अहान शेट्टी और तारा सुतारिया की इस रोमांटिक फिल्म ने अपनी लागत बॉक्स ऑफिस से निकाल ली है. तड़प का बजट लगभग 25 करोड़ रुपये बताया जाता है, ऐसे में 'तड़प' एक औसत फिल्म रही है.
अहान शेट्टी और तारा सुतारिया की 'तड़प (Tadap Box Office Collection)' ने पहले दिन 4.5 करोड़, दूसरे दिन 4.12 करोड़, तीसरे दिन 5.35 करोड़, चौथे दिन 2.25 करोड़, पांचवें दिन 2.1 करोड़, छठे दिन 1.80 करोड़, सांतवें दिन 1.50 करोड़, आठवें दिन 1.03 करोड़, नौवें दिन 1.30 करोड़, दसवें दिन 1.25 करोड़ रुपये और 11 दिन लगभग 1 करोड़ रुपये की कमाई की है. इस तरह फिल्म 24.9 करोड़ रुपये बॉक्स ऑफिस पर कमा चुकी है.
बता दें, अहान शेट्टी और तारा सुतारिया की फिल्म ‘तड़प' साउथ की सुपरहिट फिल्म 'आरएक्स 100' की रीमेक है. यह फिल्म अहान शेट्टी और तारा सुतारिया अभिनीत, फॉक्स स्टार स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत और सह-निर्मित, साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित, रजत अरोड़ा द्वारा लिखित और मिलन लुथरिया द्वारा निर्देशित है.
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान रियाद से मुंबई लौटे, सोहेल और आयुष भी थे टूर का हिस्सा