Tadap Box Office Collection Day 10: बरकरार है अहान शेट्टी की फिल्म ‘तड़प’ का जलवा, 10वें दिन भी कमाई रही ताबड़तोड़

फिल्म बीते 3 दिसंबर को रिलीज हुई है, लेकिन अब भी बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
10वें दिन भी 'तड़प' ने की बंपर कमाई
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्में इस साल रिलीज हुई हैं, जिनमें से एक (Tadap) भी है. इस फिल्म में सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी (Ahan Shetty) ने शानदार डेब्यू किया है. उनके इस डेब्यू को लोगों से काफी सराहना भी मिल रही है. फिल्म में अहान का ना केवल दमदार अंदाज देखने को मिल रहा है, बल्कि उनकी को-स्टार तारा सुतारिया (Tara Sutaria) के साथ उनके रोमांस को भी लोग काफी पसंद कर रहे हैं. फिल्म बीते 3 दिसंबर को रिलीज हुई है, लेकिन अब भी बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. अभी तक फिल्म ने 23 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है. 

  • पहला दिन 4.5 करोड़
  • दूसरे दिन  4.12 करोड़
  • तीसरे दिन 5.35 करोड़
  • चौथे दिन  2.25 करोड़
  • पांचवे दिन 2.1 करोड़
  • छठे दिन  1.80 करोड़
  • सांतवे दिन 1.50 करोड़
  • आठवे दिन 1.03 करोड़
  • नौवें दिन- 1.30 करोड़

इतना रहा 10वें दिन का कलेक्शन

वहीं बात करें 10वें दिन के कलेक्शन की तो 10वें दिन भी फिल्म की कमाई बंपर रही है. फिल्म का 10वें दिन का टोटल कलेक्शन 1.25 करोड़ बताया जा रहा है. यानी अब तक फिल्म कुल 23.9 करोड़ की कमाई कर चुकी है.

साउथ की रीमेक है ‘तड़प'

बता दें, अहान शेट्टी और तारा सुतारिया की फिल्म ‘तड़प' साउथ की सुपरहिट फिल्म 'आरएक्स 100' की रीमेक है. यह फिल्म अहान शेट्टी और तारा सुतारिया अभिनीत, फॉक्स स्टार स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत और सह-निर्मित, साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित, रजत अरोड़ा द्वारा लिखित और मिलन लुथरिया द्वारा निर्देशित है.

Advertisement

ये भी देखें: बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन और रवीना टंडन मुंबई एयरपोर्ट पर आईं नजर

Featured Video Of The Day
Sambhal News: Tunnel, Basement और... Sambhal में ताज़ा खुदाई के दौरान क्या कुछ मिला जिसने सबको हैरान किया