Tadap Box Office Collection Day 1: सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी की डेब्यू फिल्म 'तड़प' (Tadap) बीते शुक्रवार को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. पिछले कई दिनों से फिल्म को लेकर बज बना हुआ था. फिल्म के गाने हों या ट्रेलर सभी को फैन्स के साथ-साथ सेलेब्स ने भी खूब पसंद किया. अब अहान शेट्टी और तारा सुतारिया की फिल्म 'तड़प' ने बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार शुरुआत की है. बॉक्स ऑफिस इंडिया डॉट कॉम के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 4 करोड़ की कमाई की है, जो कि शानदार है.
अहान शेट्टी और तारा सुतारिया की फिल्म 'तड़प' (Tadap) ने 4 करोड़ की ओपनिंग लेकर ये बताया कि फिल्म दर्शको को काफी पसंद आ रही है. बीते दिनों रिलीज हुई जॉन अब्राहम की सत्यमेव जयते 2 ने भी सिर्फ 2 करोड़ की पहले दिन कमाए थे. वहीं सलमान खान की अंतिम को भी 4.75 करोड़ ही पहले दिन मिले थे. इन सब चीजों और नई स्टार कास्ट को देखते हुए 'तड़प' की पहले दिन की कमाई को शानदार कहा जा रहा है.
अहान शेट्टी की 'तड़प' (Tadap) साउथ की सुपरहिट फिल्म 'आरएक्स 100' की रीमेक है. फिल्म में अहान शेट्टी के साथ तारा सुतारिया लीड रोल में हैं. अहान शेट्टी और तारा सुतारिया अभिनीत, फॉक्स स्टार स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत और सह-निर्मित, साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित, रजत अरोड़ा द्वारा लिखित औक मिलन लुथरिया द्वारा निर्देशित है. 'तड़प' 3 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई.
Bob Biswas Movie Review: जानें कैसी है Abhishek Bachchan की फिल्म