तबु का वो बेटा जिसकी फिल्म में दिखी थी एक छोटी सी झलक, आज भी याद करते हैं लोग

तबु के बेटे का नाम सुन आप जरूर कनफ्यूज हो गए होंगे. इन पर फिल्म बनी वो भी दो पार्ट में लेकिन इनकी एक झलक ने लोगों को आज तक उलझाया हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
तबु के बेटे को जानते हैं आप ?
नई दिल्ली:

हेडलाइ पढ़कर आपको लग रहा होगा कि तब्बू ने तो शादी की ही नहीं तो उनका बेटा कहां से आए. आप उनकी पर्सनल लाइफ खंगाल लीजिए आपको उनकी लव स्टोरी के कई किस्से मिल जाएंगे. जैसे कि अजय देवगन के साथ उनकी दोस्ती भी हमेशा सुर्खियों में रही है. चार दशक के लंबे फिल्मी करियर में तबु का नाम कई सेलेब्स के साथ जुड़ा. कहा जाता है कि तबु का सीरियस अफेयर संजय कपूर के साथ रहा. दोनों का प्यार फिल्म प्रेम के सेट पर शुरू हुआ लेकिन ये रिश्ता बहुत जल्द टूट गया. इसके बाद तबु की जिंदगी में साजिद नाडियाडवाला की एंट्री हुई.

तबु साजिद हमेशा से ही अच्छे दोस्त रहे लेकिन रिश्ते की शुरुआत फिल्म जीत के सेट पर हुई. साजिद  कमिटमेंट के लिए राजी नहीं हुए क्योंकि उनके दिल में कहीं ना कहीं पत्नी दिव्या भारती की यादें थी. इसके बाद तबु का नाम नागार्जुन के साथ भी जुड़ा. नागार्जुन पहले से ही शादीशुदा थे उनके साथ भी कमिटमेंट एक मुद्दा बना और दस साल बाद ये रिश्ता भी टूट गया. अब आप सोच रहे होंगे कि हर रिश्ता फेल रहा तो ये बेटा कहां से आया?

तबु का बेटा

हम यहां पर तबु के रियल बेटे नहीं बल्कि उनके रील बेटे की कहानी बता रहे हैं. तबु और उनके इस रील बेटे की कहानी के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने पूरे देश को उलझा दिया था और जब भी ये फिल्म पर्दे पर आती है तो लोग फिर सोच में पड़ जाते हैं. हम बात कर रहे हैं फिल्म दृश्यम की. इस फिल्म में तबु के बेटे का किरदार ऋषभ चड्ढा ने निभाया था. ऋषभ एक लड़की को ब्लैकमेल करने के चक्कर में जान गंवा देते हैं और ये लड़की अजय देवगन की बेटी थी. अजय देवगन इस लड़के की लाश को ऐसे ठिकाने लगाते हैं कि पुलिस फिल्म के दो पार्ट में मिलकर भी बेटे की मौत का जिम्मेदार अजय देवगन को नहीं ठहरा पाई.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Gyanvapi-Krishna Janmabhoomi Case से जुड़े वकील और लोगों में क्यों है डर का माहौल?