भारत-पाक बंटवारे के बाद दोनों ही देशों ने सिनेमा की दुनिया में बहुत कुछ खोया था. बंटवारे के बाद कई कलाकार पाक चले गए तो कुछ भारत में ही रह गए और कुछ बाद में भारत आ गए. बात करेंगे बॉलीवुड की उस बेहतरीन अदाकारा की जो बहुत कम फिल्मों में लीड एक्ट्रेस का रोल करने के बाद भी बॉलीवुड में आज भी छाई हुई हैं. पाकिस्तान से कनेक्शन रखने वाली यह एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि तबस्सुम फातिमा हाशमी हैं, जिन्हें हम तब्बू के नाम से जानते हैं. तब्बू अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी हैं, लेकिन इसके पीछे की वजह हैं उनके पिता, जो एक पाकिस्तानी एक्टर थे.
तब्बू के स्टार फादर
जी हां, तब्बू के पिता जमाल अली हाशमी 70 के दशक के शानदार पाक एक्टर थे. साल 1970 में उन्हें प्रोड्यूसर अली अफ्फान सिद्दीकी ने फिल्म सिजा के लिए साइन किया था. इस फिल्म से तब्बू के पिता स्टार बन गए थे. जमाल की शादी हैदराबाद की रिजवाना से हुई थीं जो एक अध्यापिका थीं. रिजवाना दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजमी की रिश्तेदार थी. शादी के बाद तब्बू के पेरेंट्स लाहौर में रहने लगे थे, लेकिन बाद में वह पाकिस्तान छोड़ भारत में बस गए.
जब पिता ने छोड़ दिया था साथ
भारत में तब्बू और फराह ने जन्म लिया. फराह बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस हैं. भारत आने के बाद जमाल और रिजवाना के रिश्ते बिगड़ते चल गए. तलाक के बाद रिजवाना हैदराबाद अपने घर चली गईं और दोनों बेटियों की अच्छे से परवरिश की. एक इंटरव्यू में तब्बू ने पिता को लेकर कहा था, 'मुझे उनके बारे में जानने की कोई इच्छा नहीं है, मैं जो भी हूं, खुश हूं और अपनी लाइफ में सेटल्ड हूं'. बता दें, तब्बू ने 90 के दशक में बॉलीवुड में कदम रखा था और आज 53 साल की उम्र में भी वह सिनेमा में काम कर रही हैं. लेकिन तब्बू ने आजतक शादी नहीं रचाई है.