लोकप्रिय एक्ट्रेस तबस्सुम का आज निधन हो गया है. वह 78 साल की थीं. उनके बेटे होशंग गोविल के मुताबिक, शुक्रवार शाम उनका निधन हो गया. उनके जाने से परिवार को सदमा लगा है. उन्होंने कहा, “कल रात करीब 8.40 बजे एक अस्पताल में कार्डियक अरेस्ट के कारण उनका निधन हो गया. वह स्वस्थ्य थी और उन्हें कोई दिक्कत नहीं थी. 10 दिन पहले अपने शो के लिए शूटिंग की थी और अगले हफ्ते फिर से शूट करने वाली थीं. यह अचानक हुआ. उन्होंने कहा, “उन्हें गैस्ट्रो की समस्या थी, जिसके कारण उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बाद में उन्हें छुट्टी दे दी गई, लेकिन कल फिर से भर्ती कराया गया. दो मिनट के अंदर उन्हें दो बार कार्डियक अरेस्ट हुआ.'
उन्होंने 1947 में बाल कलाकार बेबी तबस्सुम के रूप में अपना करियर शुरू किया. उन्होंने 1972 से 1993 तक लोकप्रिय दूरदर्शन सेलिब्रिटी टॉक शो फूल खिले हैं गुलशन गुलशन की मेजबानी की थी. उन्हें मझधार, दीदार औऱ स्वर्ग जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है. पिछले साल उन्हें कोरोना इंफेक्शन भी हुआ था. तब वह लगभग 10 दिन अस्पताल में रही थीं.