'तारे जमीन पर' के दर्शील सफारी ने लुक्स में बड़ों-बड़ों को पछाड़ा, PHOTO देख फैन्स हुए हैरान, बोले- ईशान कितना बड़ा हो गया

फिल्म को रिलीज हुए आज 15 साल हो चले हैं और इन सालों में दर्शील सफारी का लुक पूरी तरह बदल गया है. 25 साल के दर्शील अब यंग हैंडसम माचो मैन बन गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
दर्शील सफारी की लेटेस्ट फोटो वायरल
नई दिल्ली:

आमिर खान की पॉपुलर फिल्म ‘तारे जमीन पर' तो आपने जरूर देखी होगी. इस फिल्म में आमिर खान के साथ नन्हे ईशान के रोल में दर्शील सफारी नजर आए थे. 2007 में आई यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी. फिल्म में दर्शील सफारी ने अपने दमदार अभिनय से खूब वाहवाही बटोरी थी. फिल्म को रिलीज हुए आज 15 साल हो चले हैं और इन सालों में दर्शील सफारी का लुक पूरी तरह बदल गया है. 25 साल के दर्शील अब यंग हैंडसम माचो मैन बन गए हैं. दर्शील सफारी की एक लेटेस्ट फोटो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसे देखने के बाद लोग हैरान हैं और यकीन नहीं कर पा रहे कि ये वही छोटे ईशान हैं, जो फिल्म में पढ़ने-लिखने की समस्या से जूझते हैं. 

तारे जमीन पर के ईशान अवस्थी उर्फ दर्शील सफारी सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहते हैं. कुछ दिनों पहले उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जो लोगों के बीच सुर्खियों में हैं. इन तस्वीरों में ईशान बीच किनारे खड़े नजर आ रहे हैं और उनके पीछे सनसेट का खूबसूरत नजारा देखने को मिल रहा है. फोटो में दर्शील सफारी रस्ट ब्राउन कलर के फुल स्लीव्स टी-शर्ट और ब्लू जींस में काफी स्टाइलिश नजर आ रहे हैं. फोटो में मुस्कुराते हुए दर्शील बड़े ही प्यार लग रहे हैं. 

दर्शील सफारी के इस लेटेस्ट फोटो पर फैन्स कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं. एक सोशल मीडिया यूजर ने फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा है, "ईशान अवस्थी कितना बड़ा हो गया". तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, "कितना बड़ा हो गया भाई तू". वहीं एक और यूजर ने लिखा है, "आप कमाल की एक्टिंग करते हैं. आपका फ्यूचर ब्राइट है". तो आपको कैसी लगी दर्शील सफारी की ये लेटेस्ट फोटो? हमें कमेंट कर जरूर बताएं.


 

Featured Video Of The Day
Pawan Singh की Wife Jyoti Singh ने पति पर लगाया गर्भपात की दवा देने का आरोप | Top News | Breaking