तारक मेहता का शो छोड़ चुकी अंजली ने मेकर्स पर पैसे ना देने का लगाया आरोप, बोलीं- मैं अब थक गई हूं... 

तारक मेहता का उल्टा चश्मा की अंजली भाभी ने मेकर्स पर पैसे ना देना का आरोप लगाया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
तारक मेहता का शो छोड़ चुकी अंजली ने मेकर्स पर पैसे ना देने का लगाया आरोप
नई दिल्ली:

पिछले कई सालों से तारक मेहता का शो फैन्स का फेवरेट शो बना हुआ है. लगातार प्रसारित हो रहे एपिसोड़ लोगों की जिंदगी का एक हिस्सा बन गए हैं. इस शो के सभी किरदार फैन्स को बेहद पसंद हैं. इस शो में तारक मेहता की वाइफ के किरदार में नजर आ रही अंजली भाभी यानी की नेहा मेहता 2  साल पहले ही ये शो छोड़ चुकी हैं. फैन्स यह बात जानकर काफी हैरान हुए थे. वहीं अब 2 साल बाद अंजली तारक मेहता यानी की नेहा मेहता ने एक बड़ा खुलासा किया है जिसे सुन लोग भी सोच में पड़ गए हैं. 

दरअसल नेहा मेहता का कहना है की उन्होंने साल 2020 में शो छोड़ दिया था. यह शो उनके एक परिवार का हिस्सा बन गया था. इसलिए उन्होंने बिना कुछ कहे ही शो से निकलना सही समझा, लेकिन 2 साल बाद भी उनकी बकाया फीस उन्हें अभी तक नहीं मिली है. उनका कहना है की वे मेकर्स को फोन कर करके थक गई हैं, लेकिन उन्हें कोई जवाब नहीं मिला है. वहीं शो के मेकर्स का कहना है की नेहा इस शो का हिस्सा रही हैं. इतने सालों तक उन्होंने यहां काम किया है. वे बिना बताए ही शो से चली गई थीं. वहीं ईमेल का भी उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया है. वे बिना किसी डॉक्यूमेंट पर साइन किए गईं. हमने नेहा से बात करने की कोशिश की, लेकिन बिना किसी नियम के ये कर पाना संभव नहीं है. मेकर्स पर झूठे आरोप लगाने से पहले अगर उन्होंने ईमेल का जवाब दिया होता तो बेहतर था. 

आपको बता दें की नेहा ने अभी तक किसी भी शो को साइन नहीं किया है. वे अच्छे मौका का इंतजार कर रही हैं. नेह वेब शोज में काम करना चाहती थीं आगे बढ़ना चाहती थीं, इसलिए उन्होंने इस शो से बाहर निकलना सही समझा.

Advertisement

VIDEO: पे'नागिन-6' के सेट्स पर स्पॉट हुईं तेजस्वी प्रकाश

Featured Video Of The Day
America की एक पूरी बटैलियन बचाने वाले कबूतर बहादुर की अनसुनी कहानी | NDTV Xplainer | Pigeon