Taapsee Pannu को बिना किसी कारण निकाल दिया गया था इस फिल्म से, प्रोड्यूसर्स को मांगनी पड़ी थी माफी

तापसी पन्नू अपनी दमदार अदाकारी और एक्सप्रेशन से पूरी कहानी कह देती हैं. लेकिन उन्होंने अपने फिल्मी करियर को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
तापसी पन्नू का चौंकाने वाला खुलासा
नई दिल्ली:

तापसी पन्नू अपनी दमदार अदाकारी और एक्सप्रेशन से पूरी कहानी कह देती हैं. उनके अंदाज ने लोगों को दीवाना बना दिया है. फिलहाल तो इन दिनों वो अपनी फिल्म 'हसीन दिलरुबा' को  लेकर खास सुर्खियों में बनी हुई हैं. इस फिल्म को लेकर तापसी ने कई बड़े खुलासे किए हैं, लेकिन इसी के साथ उन्होंने एक और बड़ा खुलासा किया है. जो हैरान कर देने वाला है. दरअसल तापसी पन्नू ने एक फिल्म से उन्हें बिना कोई कारण बताए अंतिम समय पर फिल्म से निकाल देने की बात कही है. 

आरजे सिद्धार्थ कन्नन से बातचीत में तापसी पन्नू ने इस बात की जानकारी दी है. तापसी पन्नू ने बताया कि उन्हें आखिरी समय पर फिल्म से निकाला गया जिसके बाद निर्माताओं ने उनसे मांफी मांगी. फिल्म के निर्माता ने उनसे मुलाकात तो की लेकिन उन्होंने फिल्म से हटाए जाने का असली कारण नहीं बताया. वे इसे बताने में संकोच कर रहे थे. तापसी कहती हैं, 'मेरे साथ हुआ है. बस मैं तैयार होकर नहीं गई थी. मैंने सिर्फ डेट्स दी थी और उसके बाद मुझे निकाल दिया गया था. उन्होंने मुझे इसके बारे में नहीं बताया था. यह सब मुझे मीडिया के माध्यम से पता चला था जब उन्हें इस बारे में भनक लगी तो उन्होंने मुझसे मिलने को कहा. जाहिर है, उन्होंने फिल्म को लेकर नहीं, बल्कि टिप्पणियों को लेकर मांफी मागी. इसके बाद भी उन्होंने मुझे फिल्म निकाले जाने का कारण नहीं बताया.' 

Advertisement
Advertisement

2019 में तापसी ने दावा किया कि उन्होंने फिल्म 'पति पत्नी और वो' की तारीख को फाइनल कर दिया था, लेकिन बाद में निर्देशक मुदस्सर अजीज ने किसी और को लेने की बात कही. एक्ट्रेस ने कहा कि 'जब मैंने निर्माता और निर्देशक से बात करने की कोशिश की तब उन्होंने इस मामले को टाल दिया. यह सब काफी अजीब लग रहा था. अंत में इस फिल्म में कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडे और भूमि पेडनेकर ने अभिनय किया था.' इस फिल्म के बाद निर्माता भूषण कुमार और जूनो चोपड़ा का एक बयान जारी हुआ था. जिसमें उन्होंने कहा था कि इस फिल्म के लिए उन्होंने कई अभिनेताओं से संपर्क किया था, लेकिन इस पूरे बयान में तापसी का नाम नहीं लिया गया. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
IND vs PAK Champions Trophy: Dubai में India VS Pakistan का महामुकाबला, सुपर संडे | Muqabla | Sports