तापसी पन्नू स्टारर दोबारा 19 अगस्त 2022 को होगी रिलीज
नई दिल्ली:
एकता आर कपूर और अनुराग कश्यप की बहुप्रतीक्षित नए जमाने की थ्रिलर दोबारा 19 अगस्त 2022 को रिलीज होने के लिए तैयार है. पुरस्कार विजेता अभिनेत्री तापसी पन्नू अभिनीत, यह फिल्म प्रशंसित निर्देशक अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित और शोभा कपूर और एकता आर कपूर (कल्ट मूवीज, बालाजी टेलीफिल्म्स के तहत एक नया नया विंग) और सुनीर खेतरपाल और गौरव बोस (एथेना) द्वारा निर्मित है.
दोबारा एक नए जमाने की थ्रिलर है, जो तीसरी बार तापसी और अनुराग को फिर से मिलाती है. दोबारा के साथ, तापसी और पावेल गुलाटी की हिट जोड़ी थप्पड़ की शानदार सफलता के बाद फिर से दिखाई देगी.
दोबारा बालाजी मोशन पिक्चर्स के नए विंग, कल्ट मूवीज के तहत पहली फिल्म है, जो सम्मोहक, तेज और शैली-मोड़ने वाली कहानियां बताती है. 19 अगस्त, 2022 को अपने आस-पास के सिनेमाघरों में दोबारा देखें.
Featured Video Of The Day
Pakistan की सेना ने अपनी ही जनता पर बरसाए बम | Khyber Pakhtunkhwa में नरसंहार