जब सदी के महानायक अमिताभ बच्चन किसी के लिए कहें कि 'अब उनके लिए और ज़्यादा आदर महसूस करने लगे हैं', तो समझ लीजिए मामला खास है. इस बार 'कौन बनेगा करोड़पति' की हॉटसीट पर बैठीं एक्ट्रेस तापसी पन्नू के लिए बिग बी ने यही कहा, और वो भी दिल से. KBC के एक एपिसोड में जब तापसी पन्नू बतौर गेस्ट पहुंचीं, तो सवाल-जवाब के उस माहौल में एक ऐसा मोड़ आया, जिसने खुद अमिताभ बच्चन को चौंका दिया. उन्हें ये तो पता था कि तापसी शानदार एक्ट्रेस हैं और उन्होंने 'पिंक' और 'बदला' जैसी फिल्मों में उनके साथ काम किया है. लेकिन तापसी की ज़िंदगी के वो पन्ने अब तक बिग बी के लिए भी अनजान थे.
तापसी ने बताया कि वो बचपन से पढ़ाई में काफी तेज थीं. वो उन बच्चों में थीं जो क्लास में फ्रंट रो में बैठकर टीचर के सवाल खत्म होने से पहले ही जवाब देने के लिए हाथ उठा देती थीं.
टॉप कंपनी में मिली थी नौकरी
इतना ही नहीं, तापसी ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है और कैम्पस प्लेसमेंट के दौरान इंफोसिस में भी सिलेक्शन हो चुका था. उनका सपना था कि वो CAT क्रैक कर किसी टॉप इंस्टीट्यूट से एमबीए करें. लेकिन इसी बीच उनकी कुछ माडलिंग फोटोज़ वायरल हुईं और फिल्मों से ऑफर आने लगे. फिर क्या था, तापसी ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रख दिया और पीछे मुड़कर नहीं देखा.
ये बातें सुनकर अमिताभ बच्चन खुद को रोक नहीं पाए. उन्होंने कहा, "अब आपके लिए मेरे मन में और ज़्यादा आदर और सम्मान हो गया है." हालांकि उन्होंने मजाकिया अंदाज़ में ये भी जोड़ दिया कि, "आपने अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई का कोई उपयोग तो किया नहीं!" इस पर तापसी भी हंस पड़ीं.
तापसी पन्नू की ये कहानी सिर्फ ग्लैमर नहीं, एक बैलेंस्ड और मेहनती पर्सनैलिटी की भी झलक देती है, जिसने पढ़ाई में भी टॉप किया और एक्टिंग में भी दम दिखाया. और जब उनके टैलेंट को खुद बिग बी से ऐसी तारीफ मिल जाए, तो क्या कहने!