शादी के बाद पहली बार तापसी पन्नू ने शेयर की पति मैथियास बो की फोटो, Paris Olympics 2024 के आगाज की फोटो के साथ लिखा ये मैसेज

पैरिस ओलंपिक 2024 के आगाज के साथ एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने शादी के बाद पहली बार पति माथियास की फोटो शेयर की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
तापसी पन्नू ने पैरिस ओलंपिक 2024 से पति माथियास की फोटो की शेयर
नई दिल्ली:

33वें ओलंपिक खेलों का आगाज हो गया है, जिसके उद्घाटन समारोह से खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आ रही हैं. इसी बीच एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पैरिस ओलंपिक 2024 के आगाज की फोटो शेयर की है, जिसमें उनके पति माथियास बो नजर आ रहे हैं. ऐसा पहली बार है. जब एक्ट्रेस ने शादी के बाद पति की इंस्टाग्राम पर ऐसे फोटो शेयर करते हुए प्यारा मैसेज लिखा है. इसके चलते फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. 

पैरिस ओलंपिक 2024 के उद्घाटन समारोह से पति माथियास की फोटो शेयर करते हुए तापसी पन्नू ने कैप्शन में लिखा, किसने सोचा था! मेरे डेनमार्क (नेशनल फ्लैग) मैन इंडिया के साथ. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि तापसी पन्नू के पति एक पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी हैं और अब वह एक पेशेवर बैडमिंटन कोच हैं, जिन्होंने चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी जैसे खिलाड़ियों को ट्रेन  किया है. 

गौरतलब है कि पति माथियास को सपोर्ट करने के लिए तापसी पन्नू पैरिस जाने वाली हैं. इसके बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने हिंदुस्तान टाइम्स से कहा, "अब जब वह हमारे देश की टीम के कोच हैं, और सात्विक और चिराग शायद ओलंपिक पदक लाने के सबसे अच्छे दावेदारों में से एक हैं, तो मैं इस कार्यक्रम में भाग लेने और उनका उत्साह बढ़ाने के लिए और अधिक प्रेरित और उत्साहित महसूस कर रही हूं. साथ ही, यह मेरे जन्मदिन (1 अगस्त) के आसपास पड़ता है, इसलिए मुझे लगता है कि ये मेरे लिए ओलंपिक में होने के लिए पर्याप्त और कई कारण हैं."

खबरों की मानें तो तापसी पन्नू 29 जुलाई को पैरिस पहुंचेंगी. वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में उनकी फिल्म खेल खेल में का पहला गाना रिलीज हुआ है. जबकि फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होने को तैयार हैं. 

Featured Video Of The Day
100 Years of RSS: संघ क्या सबकुछ तय करता है? RSS चीफ Mohan Bhagwat ने खुलासा कर दिया