तापसी पन्नू ने जरूरतमंद लोगों को बांटे पंखे और कूलर, इस फाउंडेशन के साथ मिलकर की गर्मी से बेहाल लोगों की मदद

तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर जाने पर फाउंडेशन ने जरूरतमंद समुदायों को पंखे और वाटर कूलर बांटे. इस पहल का उद्देश्य झुग्गी-झोपड़ियों और कम आय वाले इलाकों पर ध्यान केंद्रित करना था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
तापसी पन्नू ने जरूरतमंद लोगों को बांटे पंखे और कूलर
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने भीषण गर्मी से जूझ रहे वंचित परिवारों को राहत देने के मकसद से हेमकुंट फाउंडेशन के साथ हाथ मिलाया. तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर जाने पर फाउंडेशन ने जरूरतमंद समुदायों को पंखे और वाटर कूलर बांटे. इस पहल का उद्देश्य झुग्गी-झोपड़ियों और कम आय वाले इलाकों पर ध्यान केंद्रित करना था, जहां लोगों को बुनियादी कूलिंग मशीनों की कमी के चलते चिलचिलाती गर्मी से निपटने में बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.

तापसी पन्नू ने अपने विचार शेयर करते हुए कहा, "हम अक्सर पंखे या कूलर जैसी बुनियादी सुविधाओं को हल्के में ले लेते हैं, लेकिन बहुत से लोगों के लिए, खासकर इस असहनीय गर्मी में, हल्की हवा भी आशीर्वाद की तरह महसूस होती है. इस पहल का हिस्सा बनकर मैं बहुत प्रभावित हुई. यह केवल देने के बारे में नहीं है - यह लोगों के साथ खड़े होने, उनके दर्द को समझने और उन्हें कम करने के लिए जो कुछ भी हम कर सकते हैं, करने के बारे में है." 

Advertisement

निदेशक हरतीरथ सिंह ने कहा, "जब तापमान 40 डिग्री को पार कर जाता है तो झुग्गी-झोपड़ियों में रहना लगभग असंभव हो जाता है, जहां बमुश्किल कोई वेंटिलेशन या छाया होती है. लोग बिना पंखे या कूलर के चुपचाप कष्ट सहते हैं ताकि दिन भर उनका गुजारा हो सके. इसी बात ने हमें यह पहल शुरू करने के लिए प्रेरित किया. कुछ आराम, कुछ राहत और यह संदेश देने के लिए कि वे अकेले नहीं हैं. यह छोटे-छोटे तरीकों से सम्मान और मानवता को बहाल करने के बारे में है." 

Advertisement

फाउंडेशन आने वाले हफ्तों में गर्मी से प्रभावित क्षेत्रों में इसी तरह के अभियान जारी रखने की योजना बना रही है, जिसमें सबसे कमजोर समुदायों की मदद करने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
National Herald Case: बेल पर हैं Sonia और Rahul Gandhi, हेराफेरी कर संपत्ति बनाना इनका काम : BJP